अग्रभारत,
पिनाहट। मंगलवार को मुकुट पूजन के साथ पिनाहट कस्बे की ऐतिहासिक रामलीला का शुभारंभ हो चुका है. बुधवार को कस्बा पिनाहट में रामलीला मैदान से लेकर कस्बा बाजार में गणेश शोभा यात्रा निकाली गई। कस्बे में निकाली गई गणेश शोभा यात्रा का व्यापारियों ने जगह-जगह पुष्प वर्षा कर जोरदार स्वागत किया।
जानकारी के अनुसार कस्बा पिनाहट की 280 साल पुरानी ऐतिहासिक रामलीला का मंगलवार को मुकुट पूजन के साथ शुभारंभ हो चुका है। बुधवार को रामलीला प्रांगण से गणेश शोभा यात्रा का विधि विधान पूजा अर्चना कर शुभारंभ किया गया। और पूजा अर्चना के बाद गणेश शोभा यात्रा कस्बे के भदरौली तिराहे, नदगवा तिराहा,अंबेडकर चौराहा, सदर बाजार, चांदनी चौक सब्जी मंडी, माता श्री चामुंडा देवी, पुराना राजाखेड़ा रोड होती हुई रामलीला प्रांगण स्थल पर पहुंची।कस्बे में जगह-जगह व्यापारियों ने गणेश शोभा पर पुष्प वर्षा कर स्वागत किया।