फतेहपुर सीकरी पूर्व थाना प्रभारी पर खंडे बेचने का आरोप
आगरा। सूबे की योगी सरकार में जहां कानून व्यवस्था को हर कदम पर मजबूत रखा जा रहा है,वहीं इलाकाई पुलिस से पीड़ित लोगों ने थाना फतेहपुर सीकरी पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए इलाकाई पुलिस की शिकायत पुलिस विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों एवं मुख्यमंत्री के यहां की है। दैनिक भरण पोषण करने वाले लोगों का आरोप है कि थाना फतेहपुर सीकरी में तैनात कांस्टेबल अमन व राहुल दुकानदार एवं ऑटो चालकों के साथ अवैध वसूली व गाली गलौज एवं मारपीट करते हैं। इतना ही नहीं अपनी वर्दी की हनक दिखाते हुए ढाबा संचालक से कई लोगों का खाना भी मुफ्त में पैक करवाते हैं एवं बाईपास पर शराब भी पीते हैं। आपको बता दें इन दिनों थाना फतेहपुर सीकरी सुर्खियों में बना हुआ है। कुछ लोगों का यह भी कहना है कि कुछ दिनों पहले थानाध्यक्ष द्वारा कुछ खंडे से भरे हुए ट्रैक्टरों को पकड़ा गया था, खंडों को थाना परिसर में खाली करवा कर छोड़ दिया गया और बाद में उन खंडों को बेच भी दिया गया है। शिकायत कर्ताओं का कहना है कि मामले की निष्पक्ष जांच कर आवश्यक कार्यवाही की जाए।