इलाकाई पुलिस की दबंगई से पीड़ितों ने की शिकायत

Sumit Garg
1 Min Read

फतेहपुर सीकरी पूर्व थाना प्रभारी पर खंडे बेचने का आरोप

आगरा। सूबे की योगी सरकार में जहां कानून व्यवस्था को हर कदम पर मजबूत रखा जा रहा है,वहीं इलाकाई पुलिस से पीड़ित लोगों ने थाना फतेहपुर सीकरी पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए इलाकाई पुलिस की शिकायत पुलिस विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों एवं मुख्यमंत्री के यहां की है। दैनिक भरण पोषण करने वाले लोगों का आरोप है कि थाना फतेहपुर सीकरी में तैनात कांस्टेबल अमन व राहुल दुकानदार एवं ऑटो चालकों के साथ अवैध वसूली व गाली गलौज एवं मारपीट करते हैं। इतना ही नहीं अपनी वर्दी की हनक दिखाते हुए ढाबा संचालक से कई लोगों का खाना भी मुफ्त में पैक करवाते हैं एवं बाईपास पर शराब भी पीते हैं। आपको बता दें इन दिनों थाना फतेहपुर सीकरी सुर्खियों में बना हुआ है। कुछ लोगों का यह भी कहना है कि कुछ दिनों पहले थानाध्यक्ष द्वारा कुछ खंडे से भरे हुए ट्रैक्टरों को पकड़ा गया था, खंडों को थाना परिसर में खाली करवा कर छोड़ दिया गया और बाद में उन खंडों को बेच भी दिया गया है। शिकायत कर्ताओं का कहना है कि मामले की निष्पक्ष जांच कर आवश्यक कार्यवाही की जाए।

See also  संस्कृति मनीषी डॉ चंदन लाल पाराशर मार्ग का हुआ लोकार्पण
See also  पुलिस कमिश्नर की लिखित परीक्षा में फेल हुए थाना प्रभारी: पसीने छूटे, नहीं बता सके अपराधियों के नाम
Share This Article
Follow:
प्रभारी-दैनिक अग्रभारत समाचार पत्र (आगरा देहात)
Leave a comment