अग्रभारत,
आगरा।सम्मेलन में सनातनियों को संबोधित करने से पूर्व देवकी नंदन ठाकुरजी सहित संदीप महाकाल बाबा और प्रियाकांत जु मंदिर, वृंदावन के सचिव विजय शर्मा ने बाबा मनःकामेश्वर नाथ मंदिर में जाकर आशीर्वाद लिया और हर हर महादेव के जयघाेष के साथ केशवदेव जी की मूर्तियों को जामा मस्जिद की सीढ़ियों से निकालवाने तक संघर्ष जारी रखने की बात कही।
मंदिर से बाहर निकलने पर देवकी नंदन ठाकुर बोले कि रास्ते में मस्जिद को देखकर आंसू निकल आए कि इसकी सीढ़ियों पर से लोग अपने पैर रखकर निकलते हैं और इनके ही नीचे हमारे आराध्य दबे हुए हैं।