अग्रभारत फतेहपुर सीकरी। कैला देवी करौली के सीकरी से गुजरने वाले पद यात्रियों का सैलाब बुधवार से प्रारंभ हो गया है । मार्ग में लगे दर्जनों भंडारों में पद यात्रियों की सेवा की जा रही है।
बता दे हर वर्ष होली के उपरांत अष्टमी से एकादशी तक कैला देवी के लिए लाखों पदयात्री आगरा फिरोजाबाद हाथरस व अन्य जिलों से जाते हैं । यात्री डेढ़ सौ से ढाई सौ किलोमीटर तक पदयात्रा कर करौली माता के दरबार में पहुंचते हैं। इन यात्रियों में बच्चे ,युवा ,महिला एवं वृद्ध भी शामिल होते हैं और माता के जयकारे लगाते हुए जत्थो में जाते हैं इससे पूरा मार्ग माता मयीं हो जाता है।
बुधवार से सीकरी क्षेत्र में होकर इन पद यात्रियों के जत्थे निकलना प्रारंभ हो गए, सीकरी क्षेत्र में कोरई टोल प्लाजा से डावर सिरौली तक कई दर्जन भंडारे- विश्राम स्थल स्वयंसेवी संस्थाओ द्वारा लगाए गए हैं इनमें पद यात्रियों के लिए विभिन्न प्रकार के पकवान फल पेय दवाएं आदि की सुविधाएं दी जा रही है।
कैला देवी पद यात्रियों की सेवा में जुटे स्वयंसेवी
Editor in Chief of Agra Bharat Hindi Dainik Newspaper
Leave a comment