स्वयंसेवकों ने तिलक और भगवा ध्वज लगाकर दीं नववर्ष की शुभकामनाएं

Sumit Garg
2 Min Read

मनीष अग्रवाल

आगरा (किरावली)। चैत्र शुक्ल प्रतिपदा विक्रम संवत 2080 के अंतर्गत नववर्ष के आगमन पर बुधवार को पूरा कस्बा भगवामय हो गया। विभिन्न स्थानों पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवकों के उद्घोष गूंज रहे थे। उनके द्वारा पूरे कस्बे को भगवा ध्वज से आच्छादित कर दिया गया था।

आपको बता दें कि सर्वप्रथम अनारदेवी गोयल सरस्वती विद्या मंदिर विद्यालय में स्वयंसेवकों का एकत्रीकरण कार्यक्रम हुआ। सामूहिक रूप से एक दूसरे को शुभकामनाएं देने के उपरांत चैत्र शुक्ल प्रतिपदा के महत्व पर प्रकाश डाला गया। नगर कार्यवाह श्यामहरी शर्मा ने कहा कि भारतीय संस्कृति में इस दिवस का विशेष महत्व है। समस्त ग्रह, नक्षत्र आदि आज के दिवस से ही प्रतिपादित होते हैं।

सृष्टि के आरंभ होने से लेकर भगवान राम के राज्याभिषेक, आर्य समाज की स्थापना, संघ संस्थापक डॉ हेडगेवार का जन्मदिवस का यह दिवस साक्षी रहा है। हमें अपनी संस्कृति को सदैव आत्मसात करना चाहिए। पाश्चात्य संस्कृति की तरफ विमुख हो रही नवपीढ़ी को अपनी इस संस्कृति के बलबूते प्रेरणा देनी चाहिए। कार्यक्रम उपरांत पूरे कस्बे में भ्रमण के दौरान ध्वज पट्टिका लगाते हुए कस्बावासियों को तिलक चंदन लगाकर नववर्ष की शुभकामनाएं दी गयी।

इस मौके पर नगर प्रचारक दिवाक़र कटारा, सह कार्यवाह संदीप सोनी, संजीव बंसल, मदन सिंघल, सौरभ, आदित्य, ध्रुव, देव जिंदल, दीपांशु, प्रिंस, अभिषेक, डॉ केपी सिंह, पवन इंदौलिया, रामनरेश इंदौलिया आदि थे।

Share This Article
Follow:
प्रभारी-दैनिक अग्रभारत समाचार पत्र (आगरा देहात)
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *