फतेहपुर सीकरी। थाना पुलिस द्वारा अपराधियों के खिलाफ की जा रही ताबड तोड कार्यवाही के तहत शनिवार करे गैंगस्टर को वांछित हसन अजहरी को गिरफतार कर जेल भेजा हैं।
ब्तादें विगत वर्ष सुपारी से भरे ट्रक को लूटने के आरोप में कई आरोपियों को थाना पुलिस द्वारातार कर जेल भेजा गया उक्त मामले में 5 आरोपियों के खिलाफ प्रभारी निरीक्षक द्वारा 18 नवम्बर को गैंगस्टर एक्ट की कार्यवाही की गयी थी।
उक्त आरोपियों में से असन अजहरी पुत्र मंजूर अहमद निवासी इस्लामनगर बहेडी बरेली को थाना पुलिस द्वारा बाइपास मोड से गिरफतार कर जेल भेजा हैं।
बतादें शुक्रवार को भी थाना पुलिस द्वारा गैंगस्टर के पांच वांछितो को गिरफतार कर जेल भेजा गया हैं।
गैंगस्टर में वांछित को भेजा जेल
