गर्भवती पत्नी का कत्ल, मासूम बेटी का ब्लेड से रेता गला…इसलिए दी खौफनाक मौत; पति का चौंकाने वाला खुलासा
आगरा: आगरा के थाना जगदीशपुरा इलाके में हुए सनसनीखेज डबल मर्डर केस का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने पांच माह की गर्भवती पत्नी शबीना और उसकी 8 वर्षीय बेटी इनाया की हत्या के आरोप में फरार पति अब्दुल रशीद को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस पूछताछ में अब्दुल रशीद ने हत्या की ऐसी खौफनाक वजह बताई है, जिसे सुनकर हर कोई सन्न रह गया।
गौरतलब है कि 9 अप्रैल को थाना जगदीशपुरा के खतैना इलाके में शबीना (35 वर्ष) और उसकी बेटी इनाया (8 वर्ष) के शव उनके घर में मिले थे। घर से दुर्गंध आने पर पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दी थी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घर का ताला तोड़कर अंदर प्रवेश किया तो दोनों के शव कमरे में फर्श पर कंबल में लिपटे हुए पाए गए थे। तभी से पुलिस फरार अब्दुल रशीद की तलाश में जुटी थी।
आगरा के लोहामंडी के एसीपी मयंक तिवारी ने बताया कि पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि अब्दुल रशीद बिचपुरी-पथाैली मार्ग से भागने की फिराक में है। बृहस्पतिवार रात पुलिस ने उसे रोकने का प्रयास किया तो उसने पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में अब्दुल रशीद के बाएं पैर में गोली लगी, जिससे वह घायल हो गया। पुलिस ने उसे तत्काल गिरफ्तार कर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज चल रहा है।
पुलिस पूछताछ में अब्दुल रशीद ने चौंकाने वाला खुलासा किया। उसने बताया कि उसने तीसरा निकाह किया था और उसे अपनी पत्नी शबीना के चरित्र पर शक था। उसे संदेह था कि शबीना के किसी और से भी संबंध हैं, जिसके चलते उसने गुस्से में आकर इस जघन्य हत्याकांड को अंजाम दिया। अब्दुल रशीद ने अपनी गर्भवती पत्नी और मासूम बेटी का ब्लेड से गला रेतकर हत्या कर दी थी।
एसीपी मयंक तिवारी ने बताया कि अब्दुल रशीद के खिलाफ पहले से ही हत्या का मुकदमा दर्ज है और अब पुलिस उससे विस्तृत पूछताछ कर आगे की कानूनी कार्रवाई करेगी। इस सनसनीखेज हत्याकांड के खुलासे से इलाके में सनसनी फैल गई है और लोग आरोपी की क्रूरता पर हैरान हैं। पुलिस अब यह भी जांच कर रही है कि क्या इस हत्याकांड में कोई और भी शामिल था।