प्रयागराज: इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने आज एक अधिसूचना जारी कर कई न्यायाधीशों के तबादले किए। इनमें जिला एवं सत्र न्यायाधीश, प्रधान सचिव और पीठासीन अधिकारी शामिल हैं।
मुख्य तबादले इस प्रकार हैं:
- श्री प्रमोद कुमार श्रीवास्तव-द्वितीय, प्रधान सचिव, न्याय एवं विधि स्मारक, उत्तर प्रदेश सरकार, लखनऊ को जिला एवं सत्र न्यायाधीश, गोंडा बनाया गया है।
- श्री दुर्ग नारायण सिंह, प्रधान न्यायाधीश, परिवार न्यायालय, बाराबंकी को जिला एवं सत्र न्यायाधीश, मैनपुरी बनाया गया है।
- श्री विनोद सिंह रावत, निदेशक, न्यायिक प्रशिक्षण और अनुसंधान संस्थान, लखनऊ को उत्तर प्रदेश सरकार के न्याय एवं विधि स्मारक का प्रधान सचिव नियुक्त किया गया है।
- श्री राजत सिंह जैन, जिला एवं सत्र न्यायाधीश, मेरठ को न्यायिक प्रशिक्षण एवं अनुसंधान संस्थान, उ.प्र., लखनऊ का निदेशक बनाया गया है।
- श्री सुधीर कुमार-V, जिला एवं सत्र न्यायाधीश, मैनपुरी को जिला एवं सत्र न्यायाधीश, मेरठ बनाया गया है।
- श्री मलखान सिंह, पीठासीन अधिकारी, मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण, मुजफ्फरनगर को जिला एवं सत्र न्यायाधीश, हापुड़ बनाया गया है।
- श्री रविंद्र कुमार-I, जिला एवं सत्र न्यायाधीश, हापुड़ को जिला एवं सत्र न्यायाधीश, एटा बनाया गया है।
- श्री अनुपम कुमार, जिला एवं सत्र न्यायाधीश, एटा को जिला एवं सत्र न्यायाधीश, कौशाम्बी बनाया गया है।
- श्री सतेंद्र कुमार, पीठासीन अधिकारी, भूमि अधिग्रहण पुनर्वास एवं पुनर्वसन प्राधिकरण, गोरखपुर को जिला एवं सत्र न्यायाधीश, हाथरस बनाया गया है।