पिनाहट राम बारात में आकर्षक झांकियों ने मोहा दर्शकों का दिल

Dharmender Singh Malik
2 Min Read

आकर्षण का केंद्र बनी खाटू श्याम और राधा कृष्ण की झांकी

आगरा (पिनाहट) । मंगलवार देर शाम को पिनाहट कस्बे में ऐतिहासिक रामलीला में राम बारात का आयोजन किया गया। राम बारात में निकाली गई झांकियां आकर्षण दर्शकों के लिए आकर्षण का केंद्र रही।

जानकारी के अनुसार मंगलवार देर रात करीब 9 बजे से पिनाहट कस्बे की 280 साल पुरानी ऐतिहासिक रामलीला में भगवान श्री रामचंद्र जी की राम बारात का आयोजन किया गया । मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे जिला पंचायत सदस्य देवेंद्र शर्मा उर्फ़ मुन्ना लम्बर एवं जिला पंचायत सदस्य कन्हई तोमर ने श्री राम बारात शोभा यात्रा का फीता काटकर शुभारंभ किया।

See also  Firozabad News : लोक नृत्य प्रतियोगिता में राजकीय विद्यालय की छात्राओं ने बाजी मारी

श्री रामचंद्र जी की शोभा यात्रा भदरौली तिराहे, नदगवा तिराहा, अम्बेडकर चौराहा, सदर बाजार, चांदनी चौक सब्जी मंडी होते हुए श्री चामुंडा देवी मंदिर तक भगवान श्री रामचंद्र जी के डोले के साथ खाटू श्याम, राधा कृष्ण,दहेज हत्या एक अभिशाप, गणेश जी, कैलाश पर्वत विराजमान शिव शंकर, भारत माता की सुरक्षा में तैनात सैनिक, राम लक्ष्मण सीता को पार करता केवट, शिव तांडव, सहित करीब दो दर्जन आकर्षक झांकियां निकाली गयी।

माता श्री चामुंडा देवी मंदिर से श्री राम वारात शोभा यात्रा सीड नाहरसिंह पुरा स्थित जनकपुरी स्थल पहुंची। शोभायात्रा में शिव शंकर – पार्वती और श्री कृष्णा और राधा की झांकी आकर्षण का केंद्र रही।

See also  गजब : प्राइवेट स्कूल के जरिए की 1 करोड़ की हेराफेरी

वहीं कस्बे के व्यापारियों ने भगवान श्री रामचंद्र की शोभायात्रा पर पुष्प बरसा कर स्वागत किया।जगह-जगह व्यापारियों ने भगवान श्री रामचंद्र जी के स्वरूपों की आरती उतारी। सुरक्षा की दृष्टि से थाना पिनाहट प्रभारी पिनाहट नीरज पवार सर्किल के थाना मनसुखपुरा,थाना बसई अरेला,थाना पिढ़ौरा सहित चारो थानो भारी पुलिस बल के साथ मौजूद रहे।

इस दौरान कमेटी अध्यक्ष राम नरेश परिहार, व्यास ब्रह्मानंद पाठक, रामनिवास शर्मा, विष्णु कांत दुबे,मनोज तिवारी, श्याम सुंदर शर्मा, श्याम सुंदर महेरे, भगवान सिंह परिहार, सुरेंद्र पांडेय, निखिल गुप्ता, महावीर ओझा, पंकज तैनगुरिया, विनोद अरेले आदि लोग मौजूद रहे।

See also  गजब : प्राइवेट स्कूल के जरिए की 1 करोड़ की हेराफेरी
Share This Article
Editor in Chief of Agra Bharat Hindi Dainik Newspaper
Leave a comment