अंबेडकर नगर | थाना बेवाना पुलिस द्वारा चोरी की एक घटना का खुलासा करते हुए संबंधित घटना में शामिल पांच अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है | आपको बताते चलें इस घटना के संदर्भ में मुकदमा एक दिन पूर्व ही दर्ज किया गया था | मंगलवार को थाना बेवाना पुलिस ने ग्राम रसूलपुर दियरा पूर्वांचल एक्सप्रेस वे अंडरपास के समीप रूटीन चेकिंग लगाई हुई थी | इसी दौरान एक कमर्शियल वाहन और एक मैजिक कि जब चेकिंग की गई तो उसमें कई सारे डीजल इंजन रखे हुए दिखाई दिए | पूछताछ में वाहन में मौजूद व्यक्तियों द्वारा कोई स्पष्ट उत्तर नहीं दिया गया, इसी क्रम में शक के आधार पर सभी की गिरफ्तारी हुई और पूछताछ में सभी ने अपना जुर्म कबूल किया | गिरफ्तारी के दौरान बरामद किए गए इंजन की कीमत लगभग पांच लाख बताई जा रही है |
चोरी के डीजल इंजन को कबाड़ में थे बेचते
अभियुक्तों द्वारा चोरी किए गए डीजल इंजन को अपने एक साथी ताज मोहम्मद पुत्र सोहराब को बेचा जाता था, जो एक कबाड़ की दुकान चलाता था | बाद में वहां से इंजन को विभिन्न पार्ट में करके बाजार में बेच दिया जाता था | इससे जो आमदनी होती थी उसको सभी आपस में मिलकर बांट लेते थे |
Pic- बरामद किया गया डीजल इंजन
अभियुक्तों की संगठित गिरोह बनाने की थी तैयारी
पुलिस ने पूछताछ में जो जानकारी अर्जित की है उसके अनुसार अभियुक्तों द्वारा अभी तक सिर्फ कृषकों को निशाना बनाया जाता था | ग्रामीण क्षेत्र से दूर स्थित ट्यूबेल को अभियुक्तों द्वारा टारगेट किया जाता था | अभी तक कुल कितने सिंचाई में प्रयुक्त होने वाले डीजल इंजन इन अभियुक्त द्वारा चोरी किए गए हैं इस पर अभी कोई जानकारी नहीं मिल पाई है | लेकिन इतना जरूर है कि इससे पहले किसी का भी कोई अपराधिक इतिहास नहीं रहा है | अभियुक्तों ने पूछताछ में यह भी स्वीकार किया गया कि उनका उद्देश्य एक संगठित की गिरोह बनाने का था |
पुलिस की रूटीन चेकिंग को चकमा नहीं दे सके अभियुक्त
बेवाना पुलिस द्वारा पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर विभिन्न क्षेत्रों में पूर्व से ही चेकिंग और गस्त की जाती रही है | लेकिन इस घटना के बाद से पुलिस थोड़ी और एक्टिव मोड में आ गई थी | रात्रि के समय जब अभियुक्त चोरी के इस माल को अपने गिरोह के सदस्य के कबाड़ की दुकान पर पहुंचाने के प्रयास में थे, इनके द्वारा जिस मार्ग का प्रयोग किया गया संयोगवस उसी मार्ग पर पुलिस ने चेकिंग लगा रखी थी जिससे अंतत यह पुलिस के हत्थे चढ़ गए |