मथुरा। भारतीय किसान यूनियन चढूनी के आगरा मंडल ने मंगलवार को बलदेव में प्रभारी खंड विकास अधिकारी को 10 सूत्रीय ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में किसानों की विभिन्न समस्याओं के समाधान की मांग की गई।
ज्ञापन सौंपते हुए मंडल अध्यक्ष रामवीर सिंह तोमर ने कहा कि जिले में आवारा गौवंश किसानों के लिए मुसीबत बन गए हैं। किसानों की फसलों को आवारा गौवंश बर्बाद कर रहे हैं। किसानों को रात-रात भर जागकर फसलों की रखवाली करनी पड़ रही है।
तोमर ने कहा कि सरकार ने आवारा गौवंश को पकड़कर गौशालाओं में रखने का आदेश दिया है, लेकिन अधिकारी इस आदेश को धज्जियां उड़ा रहे हैं। गौशालाओं में सांडों को नहीं लिया जा रहा है, जिससे किसान परेशान हैं।