मिस्ड कॉल से हुआ दोनों में प्यार, 8 साल तक चला प्रेम, फिर एक दिन प्रेमिका ने प्रेमी को बुलाया घर और…..

Dharmender Singh Malik
3 Min Read

रंजित हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा किया है। ग्रेटर नोएडा वेस्ट के रहने वाले युवक रंजीत (26) की हत्या के आरोप में रंजीत की प्रेमिका और उसके मां-बाप समेत पांच लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। प्रेमिका ने फोन कर रंजीत को परिजनों से शादी की बात करने के लिए गाजियाबाद के बम्हेटा गांव में अपने घर बुलाया था। जहां परिजनों ने उसकी हत्या कर शव को चिपियाना गांव के तालाब में फेंक दिया। आठ माह बाद पुलिस ने तालाब से नरमुंड और हड्डियां बरामद की हैं। तब मामला का खुलासा हुआ।

ये भी पढें… Sex Racket in Agra : गेस्ट हाउस में देह व्यापार, आपत्तिजनक हालत में 3 जोड़े, संचालक फरार

ये भी पढें… अभिनेत्री राखी सावंत ने अपने पति पर मारपीट करने, पैसे और आभूषण ले जाने का आरोप लगाया

See also  दबंगों ने घर में घुसकर की मारपीट और तोड़फोड़

जानकारी के अनुसार लगभग आठ साल पहले मिस्ड कॉल से शुरू हुआ रंजीत और उसकी प्रेमिका का प्यार मंडप तक नहीं पहुंच पाया। रंजीत को सात फेरों के बंधन के बजाय मौत मिली और उसके परिजनों को शव तक नहीं मिला। रंजीत के अपनी प्रेमिका का वीडियो बनाकर उसके भाई को भेजने और शादी का दबाव बनाने पर हत्या का खुलासा पुलिस ने किया है। लेकिन खुलासे के दौरान कोतवाली पहुंचे रंजीत के परिजनों ने आरोप लगाया कि युवती के परिजन जाति की वजह से रंजीत से विवाह करने के खिलाफ थे।

ये भी पढें… कॉलेज छात्रा को आश्रम में बंधक बनाकर दुष्कर्म करने का आरोप, पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री चिन्मयानंद को हाईकोर्ट से मिली अग्रिम जमानत

See also  ताजमहल बचाओ अभियान: शीतकालीन वायु प्रदूषण से निपटने के लिए व्यापक योजना

ये भी पढें… दुःसाहस: दिनदहाड़े घर में घुसकर पति-पत्नी को चाकुओं से गोदकर हत्या, तीन साल के मासूम बच्चे को भी नहीं बक्शा, हालत गंभीर

बताया जा रहा है कि दोनों का लगभग आठ साल से प्रेम-संबंध था और एक दूसरे के घर आना जाना था. दर्ज एफआईआर में उन्होंने शिकायत की है कि युवती ने शादी का झांसा देकर रंजीत से आभूषण भी बनवा लिए थे। वह जो भी कमाता था प्रेम प्रसंग में ही खर्च कर देता था। पुलिस ने बताया कि आठ साल पहले मिस्ड कॉल के जरिए रंजीत और उसकी प्रेमिका की पहचान हुई थी। इसके बाद दोनों में दोस्ती हुई और फिर निकटता बढ़ गई थी। इधर पुलिस ने तालाब के पास से बरामद रंजीत की हड्डी को डीएनए जांच के लिए भेजा है।

See also  फिरोजाबाद: अज्ञात वाहन ने ईको में मारी टक्कर, 6 लोग घायल

पुलिस के मुताबिक, 13 जून को रंजीत शादी की बात करने के लिए बम्हेटा स्थित युवती के घर पहुंचा। यहां रामबाबू ने रंजीत के हाथ, मनीष ने पैर पकड़े, शुभम उर्फ शिवम दुबे ने गला दबाकर हत्या की। प्रेमिका और उसकी मां बीना मौके पर मौजूद रही। इसके बाद शुभम और मनीष बाइक के बीच में रंजीत का शव बैठाने की अवस्था में रखकर चिपियाना में लेकर गए। जहां उन्होंने तालाब में शव फेंक दिया।

See also  संविदा कर्मचारियों के लिए खुशखबरी! हाईकोर्ट का बड़ा फैसला, अब मिलेगी स्थायी नौकरी
Share This Article
Editor in Chief of Agra Bharat Hindi Dainik Newspaper
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement