ब्राह्मणों को कर देना चाहिए एसपी और बीजेपी का बहिष्कार

4 Min Read

दोनो पार्टी मिलकर सर्व समाज को बांट रही है

आगरा । वरिष्ठ कांग्रेस नेता एवं राष्ट्रीय ब्रह्मण महासंघ के विधि प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष शिव शंकर मुदगल एडवोकेट ने कहा कि बीजेपी और एसपी मिलकर प्लानिंग के तहत ब्राह्मणों को बलि का बकरा बना रही है।

संघ प्रमुख मोहन भागवत जी का ब्राह्मण विरोधी बयान समाज को जाति, धर्म में तोड़ने की साज़िश है।
दूसरी नज़रों से देखें तो भागवत जी स्वामी प्रसाद के बयान पर मुहर लगा रहे हैं। यह कौन सी जुगलबंदी है भला, जबकि जाति व्यवस्था से ब्राह्मणों को क्या लेना देना, न ही कभी ब्राह्मण किसी जाति धर्म भेदभाव करते है।

अगर हिंदू में देखा जाए तो भगवान राम जी से लेकर भगवान कृष्ण के समय भी जाति व्यवस्था थी उसके लिए ब्रह्मण दोषी है क्या? अगर आज के समय में देखा जाए तो जाति वयवस्था हमारे संविधान में भी है फिर इसके लिए ब्राह्मणों को दोष क्यों!

राम, शिव और कृष्ण ही भारत की पहचानः योगी आदित्यनाथ

आरएसएस प्रमुख का बयान ऐसे समय पर आया है जब स्वामी प्रसाद मौर्य रामायण को लेकर गलत तथ्य पेस कर के लोगो की आस्था से खिलवाड़ कर रहे है। जबकि आरएसएस खुद अपने आप को हिंदू धर्म का हितैषी बताता है जबकि क्या रामायण हिन्दू धर्म की आस्था नही है। उलटा ब्राह्मणों को दोष देकर वोट बैंक की राजनीति कर रहे है।

जब उनको लगने लगा की कही एससी और ओबीसी समाज को वोट बीजेपी से न चला जाए तो ब्राह्मणों को ही सारा दोष दे दिया। अब कहा है बीजेपी के ब्राह्मण नेता जो अपने आप को ब्राह्मणों का ठेकेदार सझते है।

अब समय आ गया है सिर्फ ब्राह्मणों को बल्कि सर्व समाज को बीजेपी और एसपी का पूर्ण रूप से बहिष्कार कर देना चाहिए और अपनी पुरानी पार्टी कांग्रेस का साथ देना चाहिए। कांग्रेस ने कभी जाति धर्म की राजनीति नही की और न ही किसी को जाति धर्म में बाटने का काम किया।

रामचरितमानस विवाद पर स्वामी प्रसाद मौर्य की मुश्किलें बढ़ी, दिल्ली में केस दर्ज

कांग्रेस ने हमेशा सर्व समाज को सम्मान दिया है, चाहे संगठन हो या सरकार,सभी को बराबर माना है
बीजेपी और एसपी सिर्फ जाति की राजनीति करने में लगे है इनका मकसद सिर्फ सत्ता पाना है ,यह कभी नही चाहते कि सर्व समाज मिलकर रहे। जबकि मुद्दा देश का विकास, युवाओं को रोजगार, बढ़ती मंहगाई, खाद्य पदार्थो की बढ़ती हुई कीमतें, रसोई गैस और डीजल पेट्रोल की कीमत सातवें आसमान पर है। लोगो को अपना घर चलाना मुस्किल हो गया है। इन मुद्दों पर बोलने के बजाय यह दोनों पार्टी जातियों में बांट कर 2024 के चुनाव में सत्ता पाने के ख्वाब पाले हुए है।

हमारे समाज के बंटवारे का फायदा दूसरे लोगों ने उठाया है- मोहन भागवत

जाति धर्म की राजनीति से कभी न देश का भला होगा ना जनता का इसलिए अब दोनो पार्टी का 2024 में सर्व समाज को बहिस्कार कर देना चाहिए।

Share This Article
Editor in Chief of Agra Bharat Hindi Dainik Newspaper
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version