मनीष अग्रवाल
आगरा (किरावली)। अपने विद्यालय में विद्यार्जन करने के उपरांत मंगलवार को जब वार्षिक परीक्षा परिणाम की घोषणा हुई तो छात्रों के बीच खट्टे मीठे अनुभव रहे। कुछ को अव्वलता हासिल करने में निराशा हासिल हुई तो सफलतम छात्रों की खुशी देखने लायक थी।
आपको बता दें कि कस्बा के केएम पब्लिक स्कूल और अनारदेवी गोयल सरस्वती विद्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, दोनों विद्यालयों में वार्षिक परीक्षा और विभिन्न स्पर्धाओं का परिणाम घोषित किया गया। केएम पब्लिक स्कूल में निवर्तमान चेयरमैन नूतन विनोद अग्रवाल ने और अनार देवी विद्यालय में डॉ केपी सिंह ने छात्रों को पुरस्कार प्रदान किये। इस दौरान छात्रों को संबोधन में कहा गया कि कोई भी परिणाम अंतिम नहीं होता। जिनको असफलता मिली है, उनके लिए परिश्रम का मार्ग खुला है। असफलता सदैव सफलता की जननी होती है,वहीं जिनको सफलता मिली है, उनको आत्मविश्वास से बचना चाहिए।
इस दौरान छात्रों को फास्ट फ़ूड के सेवन से बचते हुए पौष्टिक आहार ग्रहण करने के लिए प्रेरित किया गया। इस मौके पर प्रधानाचार्य नरेंद्र पाल सिंह ठैनुआ, श्यामहरी शर्मा, अभिषेक गर्ग, रघुवीर शर्मा, रामप्रसाद शर्मा, लोकेंद्र मुदगल, गोरधन प्रसाद सिंघल, जितेंद्र सिसोदिया, हेमंत कुमार, दिनेश, यादराम आदि थे।