झाँसी उत्तर प्रदेश
सुल्तान आब्दी
झांसी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से बहुजन समाज पार्टी का एक प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात कर मारपीट की घटना को लेकर कार्रवाई की मांग की है उन्होंने बताया कि धर्मेन्द्र चौधरी पुत्र स्व० शिव चरन चौधरी नि०- ग्राम व थाना रक्सा जनपद झॉसी बहुजन समाज पार्टी जनपद झॉसी के पूर्व बबीना विधानसभा अध्यक्ष, पूर्व जिला संयोजक एवं वरिष्ठ नेता है एवं विभिन्न पदो पर रहकर पार्टी का काम नियमित रूप से करते रहते है। धर्मेन्द्र चौधरी को दिनांक 28/12/2025 को समय दोपहर 2 बजे दबंग एवं अपराधिक प्रवृत्ति के व्यक्ति जिन पर पूर्व मे कई मुकदमे थाना रक्सा मे पंजीकृत है। शिशुपाल यादव उर्फ मोनू, रामपाल यादव उर्फ बृजेश ने धर्मेन्द्र चौधरी के साथ बीच रास्ते मे रोक कर गाली-गलौच कर जाति सूचक शब्दो से अपमानित कर मारपीट कर दी और दोनो ने मिलकर जान से मारने की नियत से पत्थर उठाकर जानलेवा हमला कर दिया और जान से मारने की धमकी दी। इन दोनो दबंगो पर पूर्व मे भी रक्सा थाने मे अनेको मुकदमा पंजीकृत है। श्रीमान् धर्मेन्द्र चौधरी पर दवाब एवं राजीनामा करने के लिए यह दोनो पुलिस से मिलकर धर्मेन्द्र चौधरी, भाई अगनदीप सिंह पर बृजेन्द्र अहिरवार द्वारा मुकदमा लिखाया गया है। जबकि पंजीकृत मुकदमा के समय धर्मेन्द्र चौधरी का भाई अमनदीप सिंह घर पर था। उक्त घटना की उच्च स्तरीय जॉच कर शिशुपाल यादव उर्फ मोनू, रामपाल यादव उर्फ बृजेश जैसे अपराधियो के खिलाफ शक्त से शक्त से कानूनी कार्यवाही कर शीघ्र गिरफ्तार करवाये जाने की कृपा करे जिससे धर्मेन्द्र चौधरी को न्याय प्राप्त हो।
