कन्नौज में किशोरी से दुष्कर्म के मामले में आरोपी नवाब सिंह यादव को मौके से आपत्तिजनक हालत में गिरफ्तार किया गया था। पुलिस को एक और कामयाबी मिली। पुलिस ने पीड़िता की बुआ जसने अपनी भतीजी को आरोपी के हवाले किया था को भी गिरफ्तार कर लिया है। आज उसे कोर्ट में पेश किया जा सकता है। उसकी निशानदेही पर कई साक्ष्य एकत्र कर अब मजबूती से राजफाश करेगी।
कन्नौज। किशोरी से दुष्कर्म के आरोपित पूर्व ब्लाक प्रमुख नवाब सिंह यादव के रिश्तेदार के कोल्ड स्टोरेज पर प्रशासन का बुलडोजर चलना शुरू हुआ। तिर्वा तहसील के बलनापुर गांव में यह कोल्ड स्टोरेज नवाब सिंह का बताया जा रहा है।
रिश्तेदार के नाम से नवाब का कोल्ड स्टोरेज संचालित
आरोप है कि ग्राम समाज की जमीन पर नवाब सिंह ने अपने रिश्तेदार के नाम से यह कोल्ड स्टोरेज संचालित किया है। बुलडोजर कार्रवाई को लेकर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर कोल्ड स्टोरेज की बाउंड्री गिराना शुरू किया गया।
ये है पूरा मामला
10 अगस्त की रात लगभग 11 बजे तिर्वा कोतवाली के एक गांव में रहने वाली 38 वर्षीय महिला अपनी 15 वर्षीय भतीजी के साथ पूर्व ब्लाक प्रमुख नवाब सिंह यादव के चौधरी चंदन सिंह डिग्री कालेज पहुंची थी। यहीं रात दो बजे किशोरी ने 112 डायल कर पुलिस को सूचना दी कि कालेज के संचालक नवाब सिंह ने उसके साथ दुष्कर्म का प्रयास किया है। इसी के चलते पुलिस ने दबिश देकर आपत्तिजनक हालत में नवाब सिंह को गिरफ्तार किया था।
इस बीच पीड़िता की बुआ ने आरोपित का बचाव करते हुए तहरीर देने से इन्कार कर दिया था, लेकिन पीड़िता ने छेड़खानी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इसके बाद 12 अगस्त को पीड़िता ने कोर्ट में पूर्व ब्लाक प्रमुख द्वारा दुष्कर्म करने के बयान दर्ज कराए थे।
पीड़िता के माता-पिता ने बेटी के साथ दुष्कर्म में उसकी बुआ का सहयोग करने की बात कही थी। इससे पुलिस ने उसे भी मुल्जिम बनाया था। इसके बाद से बुआ फरार हो गई थी।