वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम के सहयोग से बायर-सैलर सम्मेलन एवं प्रदर्शनी का 03 व 04 फरवरी होगा आयोजन

वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम के सहयोग से बायर-सैलर सम्मेलन एवं प्रदर्शनी का 03 व 04 फरवरी होगा आयोजन

Rajesh kumar
2 Min Read

आगरा: 03 और 04 फरवरी को वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम के सहयोग से बायर-सेलर सम्मेलन एवं प्रदर्शनी का आयोजन किया जाएगा। यह आयोजन जे.पी. होटल, आगरा में होगा।

उद्घाटन

सम्मेलन का शुभारंभ 03 फरवरी को उत्तर प्रदेश के उद्यान एवं कृषि विपणन, कृषि विदेश व्यापार एवं कृषि निर्यात राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दिनेश प्रताप सिंह करेंगे।

प्रतिभागी

इस आयोजन में प्रदेश के समस्त जनपदों के बागवानी से जुडे किसान तथा कृषक उत्पादक संगठन के लगभग 500 प्रतिनिधि प्रतिभाग कर रहे हैं। साथ ही 10 देशों के 40 से अधिक खरीदार भी आमंत्रित किए गए हैं।

See also  दहेज के लिए महिला को मारपीट कर घर से निकला, पति-ससुर पर मुकदमा दर्ज

उद्देश्य

इस आयोजन का उद्देश्य प्रदेश में उत्पादित कृषि उत्पादों का निर्यात को बढ़ावा देना है।

 

1 12 वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम के सहयोग से बायर-सैलर सम्मेलन एवं प्रदर्शनी का 03 व 04 फरवरी होगा आयोजन

प्रदर्शनी

इस आयोजन में कृषि एवं बागबानी से सम्बन्धित कृषकों के उत्पादों एवं कृषि क्षेत्र से सम्बन्धित प्रदर्शनी एवं उच्च कोटि की बागवानी फसलों के 40 से अधिक स्टाल लगाये गये हैं।

तकनीकी सत्र

इस आयोजन में विभिन्न तकनीकी सत्रों का आयोजन किया जाएगा। इन सत्रों में कृषि फसलों के निर्यात को कैसे बढ़ाया जाय, इस पर वर्ल्ड इकानामिक फोरम, इन्टरनेशनल फाइनेन्स कारर्पाेरेशन तथा सेन्टर फोर फोर्थ इण्ड्रस्ट्रियल रिव्ल्यूशन द्वारा प्रस्तुतीकरण के माध्यम से जानकारी उपलब्ध करायी जायेगी।

अन्य कार्यक्रम

कृषि क्षेत्र में डिजीटल तकनीकों को बढ़वा देने हेतु डिजीटल एग्रीकल्चर एण्ड एक्सपोर्ट प्रमोशन काउन्सिल की बैठक का आयोजन भी किया जायेगा। कृषि क्षेत्र में जल संरक्षण को बढ़ावा देने हेतु वर्ल्ड रिसोर्स ग्रुप द्वारा उत्तर प्रदेश माइक्रोइरीगेशन प्रोग्राम की जानकारी भी कृषकों को उपलब्ध करायी जायेगी। कृषि क्षेत्र में किसानों को अधिक मुनाफा दिलाने हेतु आर्टीफिशयल इन्टेलीजेन्स के प्रयोग के बारे में भी कृषकों को अवगत कराया जायेगा। साथ ही प्रदेश में आलू निर्यात को बढ़ावा देने हेतु, हाईटेक नर्सरी एवं डिजिटल एग्रीकल्चर एक्सपोर्ट प्रमोशन के पीएमयू गठन के लिए आदि संबंधित क्षेत्रों में एमओयू कराया जायेगा।

See also  क्षेत्रीय वन अधिकारी पद पर चयनित भूपेंद्र चौधरी का हुआ स्वागत

यह आयोजन प्रदेश के कृषि क्षेत्र के विकास में महत्वपूर्ण योगदान देगा।

See also  बॉलीवुड सिंगर अभिजीत भट्टाचार्य ने निहारे सीकरी स्मारक
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

error: AGRABHARAT.COM Copywrite Content.