नरेंद्र वशिष्ठ
फिरोजाबाद के गांव दतौली निवासी कैप्टन श्याम सिंह निषाद का देहांत दिल्ली आर्मी हॉस्पिटल में अंतिम सांस ली। उनका अंतिम संस्कार उनके पैतृक निवास दतौली खुर्द में किया गया। जिसमें अपार जनसमूह के साथ उनके अंतिम संस्कार को सबसे छोटे बेटे प्रदीप कुमार ने चिता को मुखाग्नि दी।
कैप्टन श्याम सिंह फौजी के एक पुत्र वर्तमान में फौज में देश की रक्षा सेवा में कार्य कर रहे हैं । अंतिम संस्कार में उन्होंने भी अपनी छुट्टी लेकर शामिल हुए राष्ट्रीय शासन के डॉक्टर डीआर वर्मा ने एक शोक संवेदना बैठक में कहा की कैप्टन श्याम सिंह फौजी समाज की आन बान शान देश की रक्षा मैं अपना जीवन सेवाकाल करते रहे।
शोक सभा में शंकर लाल निषाद,प्रेम सिंह वर्मा, डॉ वीरेंद्र सिंह वर्मा, डॉ एके वर्मा, रामखिलाड़ी प्रधान विकास राजपूत, कप्तान सिंह राजपूत, बबलू वर्मा, बृजेश कुमार कश्यप, बृज मोहन कश्यप ने शोक संवेदना व्यक्त करते हुए उनकी मृत आत्मा को भगवान के श्री चरणों में स्थान देकर मोक्ष प्रदान करने करते हुए उनके परिजनों को संकट की अश्विनी घड़ी में धैर्य धारण करने की प्रार्थना की।