लेखपाल से अभद्रता और अभिलेख छीने जाने पर दो के खिलाफ मुकदमा दर्ज

1 Min Read

आगरा (फतेहपुर सीकरी) l थाना क्षेत्र के अंतर्गत जयपुर हाईवे पर लेखपाल की बाइक रोककर धक्का-मुक्की, जान से मारने की धमकी एवं अभिलेख छीने जाने में दो व्यक्तियों के विरुद्ध अभियोग दर्ज किया गया है l थाना पुलिस को दी तहरीर में लेखपाल भूपेंद्र सिंह ने बताया है कि मैं चौमा शाहपुर एवं कराही क्षेत्र पर कार्यरत हूं l गुरुवार देर शाम सरकारी कार्य करके बाइक से अपने घर जा रहा था l गांव कराही पर जय सिंह एवं लेखराज ने रोक लिया l मेरे साथ धक्का-मुक्की एवं गाली गलौज की गई उन्होंने राजस्व अभिलेख छीन लिए l आरोप है कि जान से मारने की धमकी दी गई है l 1 साल पूर्व भी जान से मारने की धमकी दे चुके हैं l लेखपाल की तहरीर पर सरकारी कार्य में बाधा, अभिलेख छीने जाने एवं जान से मारने की धमकी की धाराओं में दोनों के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत किया गया है l

निरीक्षक विपिन कुमार के अनुसार लेखपाल की तहरीर पर अभियोग दर्ज हुआ है जांच कराकर कार्रवाई की जाएगी l

Share This Article
Editor in Chief of Agra Bharat Hindi Dainik Newspaper
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version