अमरोहा। पुलिस अधीक्षक कुंवर अनुपम सिंह के एक महत्वपूर्ण निर्णय से अमरोहा पुलिस महकमे में हलचल मच गई है। उन्होंने शुक्रवार रात को डायल-112 पर तैनात 57 हेड कांस्टेबल को लाइन हाजिर कर दिया है। लंबे समय से एक ही स्थान पर तैनात रहने के कारण यह कार्रवाई की गई है।
तैनाती में बदलाव
इस क्रम में पुलिस अधीक्षक ने विभिन्न थानों और सेल में तैनात 63 पुलिसकर्मियों को डायल-112 पर नई तैनाती दी है। यह कदम पुलिस विभाग के भीतर नयापन लाने और कार्यकुशलता को बढ़ाने के लिए उठाया गया है।
लाइन हाजिर किए गए पुलिसकर्मी
एसपी ने बताया कि इस क्रम में ओमप्रकाश, राजकुमार, सहदेव सिंह, अकबर अली, राजेश कुमार, अवनीश, काले सिंह, अर्पित कुमार, विशेष कुमार, असरार हुसैन, अरविदं पुरी, सरजात हुसैन, विपिन कुमार, रामकुमार, अरविंद, तरुण. प्रमोद कुमार, विकास राणा, प्रदीप कुमार, फिरोज खान, मोहित कुमार, पुष्पेंद्र कुमार, मंदीप सिंह, जदुनाथ, राहुल कश्यप, संजीव कुमार, अबरार अली, अवधेश कुमार, भगत सिंह राणा, सुमित कुमार, पुष्पेंद्र बघेल, ओमप्रकाश, रवि, सुनील कुमार, अनिल कुमार, अजीत कुमार, विवेक कुमार, परमजीत, अंकित कुमार, कपिल चौधरी, रूप किशोर, रवि कुमार, हरीश, शिक्षित कुमार, चंचल रानी, अन्नु कुमारी, शबनम, कुमारी डाली, सर्वेश, अन्नु कुमारी, सीमा कुमारी, निशा कुमारी, नाजमा बेगम, रेशमा, मीनाक्षी, पूजा रानी, काजल को डायल-112 से हटा कर पुलिस लाइंस भेजा गया है।
नई तैनाती
उनके स्थान पर हसनपुर से अनुज कुमार, संजीव तोमर, रोबिन सिंह, दीपक कुमार, डिडौली से महेश सिंह, योगेश कुमार सैनी, अनुज कुमार व दीपक कुमार, गजरौला से ललित कुमार, दीपक कुमार, महेश चंद्र, नरेंद्र, हरेंद्र कुमार, रजबपुर से अक्षय कुमार, जितेंद्र कुमार, अवि मलिक, मनीष कुमार व अंकित कुमार, नौगावां सादात से देवेंद्र कुमार, दिनेश कुमार, मनीष कुमार, दीपक कुमार व अमित कुमार, अमरोहा नगर से रवि कुमार, हरिकृष्ण, अमित कुमार, अनिल के अलावा मंडी धनौरा से आशीष कुमार, चंद्रशेखर, नितिन कुमार, थाना रहरा से प्रदीप कुमार, प्रविंद्र कुमार, हेमंत कुमार, तेज सिंह, सूर्यकांत सिंह, अर्जुन कुमार, आदमपुर से अरविंद कुमार, कपिल देव, दिनेश कुमार, अनुज, बछरायूं से अमित कुमार दयाल, मेघराज सिंह को डायल-112 पर तैनाती दी है।
मीडिया सेल से तैनाती
मीडिया सेल से सूर्य सिंह को भी डायल-112 में भेजा गया है। इस प्रकार, कई अन्य पुलिसकर्मियों को भी विभिन्न सेल से डायल-112 में तैनात किया गया है।