मथुरा। रात को थाना हाईवे क्षेत्र में एक दुकानदार से चैथ मांगने तथा दुकानदार द्वारा चैथ देने से मना करने पर दुकानदार को जान से मारने की नियत से लाइसेंसी रिवाल्वर से गोली मारने के आरोपी कांग्रेसी नेता को थाना हाईवे पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा है।
प्रभारी निरीक्षक थाना हाईवे छोटेलाल ने बताया कि लक्ष्मण सिंह पुत्र बाबू सिंह निवासी चाणक्यपुरी थाना हाईवे ने तहरीर में कहा है कि पांच जनवरी को वह और उनका बेटा नरेन्द्र सिंह दुकान पर बैठे थे। आशुतोष भारद्वाज पुत्र गोपाल प्रसाद शर्मा निवासी इन्द्रप्रस्थ कॉलोनी थाना हाईवे मथुरा अपने दो अज्ञात साथियों के साथ आया और नरेंद्र से बोला कि 10 हजार रुपये महीने चैथ के रूप में देने पड़ेगें।
इसके बाद विवाद हुआ और आशुतोष ने अपनी लाइसेंसी रिवाल्वर से गोली मार दी। घटना के संबंध में थाना हाईवे पर धारा 384, 307 आईपीसी में अभियोग पंजीकृत किया गया। न्यू निर्माणाधीन भरतपुर पुल के नीचे रेलवे लाइन के किनारे से पुलिस ने आशुतोष भारद्वाज को गिरफ्तार किया। एक पिस्टल लाइसेंसी, दो जिंदा कारतूस व 3 खोखा कारतूस पुलिस ने बरामद किए हैं।