आगरा : उत्तर प्रदेश कांग्रेस के मीडिया विभाग के चेयरमैन और पूर्व मंत्री डॉ. सी पी राय ने आज आगरा में एक प्रेस वार्ता के दौरान सांसद रामजीलाल सुमन के निवास पर हुए हमले की कड़ी निंदा की। उन्होंने इसे एक कायराना कदम बताते हुए कहा कि किसी आदमी की अनुपस्थिति में उसके घर पर हमला करना कोई विवेकशील और दिलेर आदमी नहीं कर सकता।
मुलाकात के बाद डॉ. सी पी राय ने दिया बयान
डॉ. राय ने श्री रामजीलाल सुमन से उनके घर पर हुए हमले के बारे में जानकारी प्राप्त की और इस पर अपने विचार व्यक्त किए। उन्होंने कहा, “हमलावरों ने सुमन जी के पड़ोस में रहने वाले लोगों की गाड़ियों को तोड़ दिया, जिनका राजनीति से कोई संबंध नहीं था, और बाहर रखी कुर्सियों को भी नष्ट कर दिया। यह पूरी घटना निंदनीय और आपत्तिजनक है।”
सांसद के बयान पर विवाद
रामजीलाल सुमन के बयान को लेकर डॉ. राय ने कहा कि सांसद ने जो बयान सदन में दिया था, वह सदन में ही जवाब देने का विषय था। हर इतिहासकार का अपना दृष्टिकोण होता है, और रामजीलाल सुमन जी ने जो कहा, वह बाबरनामा में लिखा हुआ है। हालांकि, दूसरे इतिहासकारों ने भी इसे लेकर अलग-अलग विचार प्रस्तुत किए हैं। उन्होंने कहा कि राणा सांगा की समाधि के बुरे हालात पर किसी ने ध्यान नहीं दिया, और न ही हमलावरों ने कभी उस समाधि पर जाने की कोशिश की थी।
सस्ती राजनीति पर सवाल
डॉ. राय ने यह भी कहा कि सांसद के बयान को लेकर सस्ती राजनीति की जा रही है और हमलावरों ने इस मुद्दे पर अपने घरों से बाहर निकलकर यह हमला किया। डॉ. राय ने यह सवाल भी उठाया कि अगर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री शहर में थे, तो कैसे हमलावर बिना किसी रोक-टोक के सुमन जी के घर तक पहुंच गए? और पुलिस की मौजूदगी में यह तांडव कैसे हुआ? उन्होंने कहा कि या तो मुख्यमंत्री जी का समर्थन था, या फिर कानून व्यवस्था और प्रशासन पूरी तरह से फेल हो चुका है।
कांग्रेस पार्टी की मांग
कांग्रेस पार्टी ने इस कायराना हमले की कड़ी निंदा करते हुए यह मांग की है कि हमलावरों के खिलाफ शीघ्र और कठोर कार्रवाई की जाए। डॉ. राय ने लोकतंत्र की मजबूती के लिए संवाद और शास्त्रार्थ की संस्कृति को बनाए रखने की बात कही और चेतावनी दी कि यदि लोकतंत्र में संसद में कही गई बातों पर इस तरह के हमले होते रहे, तो लोकतंत्र की परिभाषा संकट में पड़ जाएगी।