नोएडा । उत्तर प्रदेश के नोएडा के मामूरा गांव स्थित ओयो होटल में ठहरने वाले यात्रियों का वीडियो बनाकर उन्हें ब्लैकमेल करने वाले गिरोह के चार सदस्यों को थाना फेस-3 पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि पूछताछ के दौरान पता चला कि यह लोग एक फर्जी कॉल सेंटर भी चलाते थे, जिसके माध्यम से आईफोन को सस्ते दाम पर देने का लालच देकर लोगों से लाखों की ठगी कर चुके हैं।
पुलिस ने बताया कि शिकायत पर जांच कर रही पुलिस ने एक सूचना के आधार पर पंकज, अब्दुल बहाव, अनुराग और विष्णु को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि इनके पास से 11 लैपटॉप, 21 मोबाइल फोन, 22 एटीएम कार्ड, एक पैन कार्ड, 26 सिम कार्ड, 49 फर्जी आईडी विभिन्न कंपनियों के, फर्जी आधार कार्ड आदि बरामद किया गया है। बता दें कि आरोपियों का एक साथी सौरभ पुलिस को चकमा देकर मौके से भाग गया। फिलहाल उसकी तलाश भी की जा रही है।
दरअसल नोएडा के फेज 3 पुलिस स्टेशन में एक शिकायत दर्ज की गई थी। इसमें बताया गया था कि एक शख्स और उसकी महिला मित्र को होटल में रुकने के दौरान का एक वीडियो मिला और उनसे रंगदारी की मांग की गई। इस मामले की जांच में दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया, जिन्होंने पूछताछ के दौरान खुलासा किया कि वे कुछ दिन पहले उसी होटल के कमरे में रुके थे और वहां कैमरा लगाया था। बाद में, जब दंपति एक ही कमरे में रुके, तो आरोपियों ने उनके वीडियो रिकॉर्ड किए और उन्हें ब्लैकमेल किया।