प्रदीप यादव
हर मां की चाहत होती है कि बेटा जब बड़ा होगा तो उसका विवाह कर बहू घर आएगी और बहू उसके आंगन की लक्ष्मी होगी। मगर क्या हो जब बहू घर से कीमती सामान व जेवर लेकर फरार हो जाए। ऐसा ही मामला जनपद एटा के जैथरा थाना क्षेत्र के गांव परौली में सामने आया है।
जानकारी के अनुसार परौली निवासी सुरेश चंद्र के बेटे की शादी करीब डेढ़ वर्ष पूर्व मैनपुरी निवासी शिवानी के साथ हुई थी। शादी के बाद से घर में लड़ाई झगड़ा होने लगा, जिसे लेकर दोनों पक्षों में कई बार सुलह – समझौता का प्रयास कराया। ससुर सुरेश चंद का आरोप है कि बहू अपने मायके पक्ष के कुछ अज्ञात व्यक्तियों के साथ घर का कीमती सामान व जेवर लेकर फरार हो गई।