आगरा। मालपुरा थाना क्षेत्र के अभयपुर बिचपुरी मार्ग पर एक 8 वर्षीय बच्ची का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है। बच्ची के परिवारवालों को जब इस हादसे की खबर मिली तो घर में कोहराम मच गया। बताया जा रहा है कि बच्ची बीते एक दिन से लापता थी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है। फिलहाल, पुलिस इस बात का पता लगाने में जुटी है कि बच्ची की मौत कैसे हुई।