अछनेरा (आगरा)। थाना अछनेरा क्षेत्र के काशीराम आवास में शनिवार शाम एक कमरे में युवक का शव फंदे से लटका मिला, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान हासिम (30) पुत्र लतीफ, निवासी मंटोला, आगरा के रूप में हुई है, जो पिछले छह सालों से काशीराम आवास में रह रहा था।घटना के बाद से मृतक की पत्नी सिमरन उर्फ शब्बो और उसकी तीन बहनें मौके से फरार हैं, जिससे शक और गहरा गया है। मृतक के मामा के बेटे सुहेब ने पुलिस को दी तहरीर में आरोप लगाया है कि हासिम की पत्नी और उसके परिवार के लोग उसे आए दिन प्रताड़ित करते थे और हत्या की साजिश रची गई।
बेटे का कबूलनामा – “मम्मी ने पापा को मारा”
मृतक के 5 वर्षीय मासूम बेटे ने पुलिस के सामने दिल दहला देने वाला बयान दिया। बच्चे ने कहा कि उसकी मां रोज झगड़ा करती थी और उसके पापा को फांसी लगाने के लिए उकसाती थी। उसने पुलिस को बताया, “मम्मी ने ही पापा का गला दुपट्टे से घोंट दिया और फिर भाग गई।”बच्चे की बातों में कितनी सच्चाई है यह भी पुलिस के लिए एक चुनौती है।
हत्या या आत्महत्या? पुलिस की जांच जारी
मामले की सूचना मिलते ही थाना अछनेरा प्रभारी विनोद कुमार मिश्र पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे ,परिजनों से शव का पोस्टमार्टम के बोलने परिजन आनाकानी करने लगे और थाना प्रभारी निरीक्षक द्वारा समझाने पर परिजनों की स्वीकृति के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने कहा कि पीड़ित परिवार की तहरीर के आधार पर जांच की जा रही है और सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए कार्रवाई होगी।आखिर सवाल उठता है कि मृतक ने फंदा डाल कर आत्महत्या की तो चारपाई पर कैसे पहुंचा,पुलिस के पहुंचने पर मृतक का शव चारपाई पर था।पुलिस को मृतक को घटना की सूचना ममेरे भाई ने पुलिस को दी थी।लेकिन पुलिस द्वारा मृतक की पत्नी को फोन कर सच तक नहीं पहुंच पाई है।क्या इसमें वास्तविक मृतक की पत्नी का हाथ है।
पत्नी और उसके परिवार की तलाश तेज
मृतक के परिवार वालों ने पत्नी और उसके परिवार पर हत्या का आरोप लगाते हुए नामजद तहरीर दी है। पुलिस फरार पत्नी और उसके परिजनों की तलाश में जुटी हुई है।पोस्टमार्टम रिपोर्ट और जांच के बाद ही साफ होगा कि यह आत्महत्या थी या सुनियोजित हत्या!