वायरल ऑडियो में दरोगा जी के ‘नुस्खे’ और गालियों से मचा बवाल, जांच की मांग

Pradeep Yadav
2 Min Read

अलीगंज,एटा: सोशल मीडिया पर एक ऑडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें अलीगंज सर्किल के एक थाने में तैनात दरोगा जी की आवाज होने का दावा किया जा रहा है। इस ऑडियो में वह किसी व्यक्ति से बातचीत करते हुए विवाद निपटाने के अपने तरीकों पर चर्चा कर रहे हैं। इतना ही नहीं, बातचीत के दौरान वह अपशब्दों का इस्तेमाल भी कर रहे हैं, जिससे मामला तूल पकड़ता जा रहा है।

ऑडियो में क्या है?

वायरल ऑडियो में दरोगा जी किसी व्यक्ति को समझाते हुए शस्त्र निरस्तीकरण की रिपोर्ट भेजने की बात कर रहे हैं। साथ ही विधायक जी से फोन करवाने का बार बार जिक्र भी कर रहे हैं। और विधायक जी के पुत्रों से भी बात हो जाने का दावा कर रहे हैं।इसके अलावा, बातचीत में दूसरे पक्ष को सुधारने के तरीके बताते हुए व्यक्ति को समझाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहते है।

क्षेत्र में वायरल ऑडियो की चर्चा, जांच की उठी मांग

इस ऑडियो के वायरल होने के बाद क्षेत्र में चर्चाओं का दौर शुरू हो गया है। लोग पुलिस प्रशासन की कार्यशैली पर सवाल उठा रहे हैं और इस मामले की निष्पक्ष जांच की मांग कर रहे हैं। हालांकि, अभी तक किसी अधिकारी ने इस पर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है।

अग्र भारत न्यूज इस वायरल ऑडियो की पुष्टि नहीं करता है। लेकिन इस तरह के मामलों से जनता में विश्वास कम होता है और पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े होते हैं। फिलहाल, इस विवादित ऑडियो ने पुलिस महकमे में हलचल मचा दी है।

 

 

Share This Article
Leave a comment