Advertisement

Advertisements

डिप्टी एसपी राजेश कुमार राय को भावभीनी विदाई, बेहतरीन कार्यशैली बनी प्रेरणा

Anil chaudhary
2 Min Read
डिप्टी एसपी राजेश कुमार राय को भावभीनी विदाई, बेहतरीन कार्यशैली बनी प्रेरणा

गरौठा, झांसी, सुल्तान आब्दी। डिप्टी एसपी गरौठा राजेश कुमार राय की सेवानिवृत्ति पर गरौठा में भावभीना विदाई समारोह आयोजित किया गया। डिप्टी कलेक्टर गरौठा अवनीश कुमार तिवारी की अध्यक्षता में हुए इस कार्यक्रम में पुलिस प्रशासन, राजस्व विभाग, अधिवक्ता, मीडियाकर्मी, समाजसेवी और क्षेत्र के तमाम आम और खास लोग शामिल हुए। डिप्टी एसपी राजेश कुमार राय के पूरे सेवाकाल में उनकी बेहतरीन कार्यशैली और सभी के साथ मधुर संबंधों के चलते विदाई समारोह का माहौल गमगीन रहा।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे डिप्टी कलेक्टर अवनीश कुमार तिवारी ने कहा कि उन्हें डिप्टी एसपी राजेश कुमार राय के साथ रहकर बहुत कुछ सीखने का अवसर मिला है, जिसके परिणामस्वरूप गुरसरांय और गरौठा क्षेत्र में कानून व्यवस्था को सुचारू रूप से बनाए रखने में पुलिस और राजस्व विभाग सफल रहा। उन्होंने सेवानिवृत्त हो रहे डिप्टी एसपी राजेश कुमार राय के उज्जवल भविष्य की कामना की।

See also  फर्जी नियुक्ति की शिकायत, जांच के नाम पर होने लगी लीपापोती,यह है पूरा मामला

विदाई समारोह का संचालन वरिष्ठ पत्रकार कुंवर राम कुमार सिंह ने किया। इस अवसर पर मीडिया की ओर से सुनील कुमार जैन डीकू ने झांसी रानी का स्मृति चिन्ह भेंट कर और माल्यार्पण कर डिप्टी एसपी राजेश कुमार राय का सम्मान किया।

अपनी विदाई पर भावुक हुए डिप्टी एसपी राजेश कुमार राय ने कहा कि उन्हें जनता का भरपूर सहयोग मिला, जिसकी बदौलत वे अपनी जिम्मेदारियों को सही ढंग से निभाने में सफल रहे। उन्होंने कहा कि सेवानिवृत्ति के बाद उनका सपना समाज और देश के लिए कुछ अच्छा करने का है और वे गरौठा तहसील क्षेत्र के लोगों को कभी नहीं भूल पाएंगे।

Advertisements

See also  फर्जी नियुक्ति की शिकायत, जांच के नाम पर होने लगी लीपापोती,यह है पूरा मामला
See also  आर्य समाज का भव्य वार्षिक उत्सव: यज्ञ, प्रवचन और भजन की गूंज से सजी कार्यक्रम
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement