आगरा। राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद उत्तर प्रदेश, लखनऊ के तत्वावधान में आज जनपद स्तरीय कहानी प्रतियोगिता का आयोजन जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (DIET) आगरा में किया गया। इस कार्यक्रम का शुभारंभ उप शिक्षा निदेशक और डाइट की प्राचार्य पुष्पा कुमारी ने सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन के साथ किया।
इस अवसर पर बोलते हुए पुष्पा कुमारी ने कहा कि “कहानी शिक्षण की एक महत्वपूर्ण विधा है, जिससे बच्चों की कल्पना शक्ति और चिंतन क्षमता में विकास होता है। यह बच्चों को न केवल ज्ञान देती है, बल्कि उनके मानसिक और भावनात्मक विकास में भी सहायक होती है।”
प्रतियोगिता के परिणाम:
कहानी प्रतियोगिता में दो स्तरों पर प्रतियोगिता आयोजित की गई। प्राथमिक स्तर पर
- प्रथम स्थान: प्रेम नारायण शर्मा (विकास क्षेत्र पिनाहट)
- द्वितीय स्थान: संजय सिंह कुशवाहा (शमशाबाद)
- तृतीय स्थान: चारू कुलश्रेष्ठ (अछनेरा)
उच्च प्राथमिक स्तर पर
- प्रथम स्थान: अलका अग्रवाल (नैनाना जाट बरौली अहीर)
- द्वितीय स्थान: अंजू रावत (बल्हैरा अकोला)
- तृतीय स्थान: डॉ. यशोधरा यादव (एत्मादपुर)
प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले शिक्षक अलका अग्रवाल और प्रेम नारायण शर्मा राज्य स्तर पर आगरा का प्रतिनिधित्व करेंगे।
इस कार्यक्रम में 60 प्रविष्टियों के सापेक्ष 28 शिक्षकों ने भाग लिया। निर्णायक की भूमिका का निर्वहन राजकीय शिशु प्रशिक्षण महाविद्यालय की प्रवक्ता एस.बी. आरती, मंडलीय मनोविज्ञान केंद्र के प्रवक्ता साहब सिंह और राजकीय इंटर कॉलेज के प्रवक्ता बी.डी. पाराशर ने किया।
कार्यक्रम का संचालन प्रवक्ता डॉ. मनोज कुमार वार्ष्णेय ने किया। समापन के अवसर पर प्रतियोगिता प्रभारी अनिल कुमार ने सभी अतिथियों और प्रतिभागियों का आभार व्यक्त किया और राज्य स्तर की प्रतियोगिता के लिए शुभकामनाएं दीं।
इस आयोजन में अन्य प्रमुख सदस्य जैसे प्रवक्ता यशवीर सिंह, डॉ. मनोज वार्ष्णेय, हिमांशु सिंह, रचना यादव, रंजना पांडेय, डॉ. प्रज्ञा शर्मा, कल्पना सिन्हा, संजीव कुमार सत्यार्थी, धर्मेंद्र प्रसाद गौतम, यशपाल सिंह, पुष्पेंद्र सिंह, अबु मुहम्मद आसिफ, गौरव भार्गव आदि का विशेष सहयोग रहा।