गोष्ठी में किसानों को कृषि अधिकारियों ने पराली न जलाने को लेकर किया जागरूक
घिरोर।केंद्र व राज्य सरकार के आदेश पर जिला प्रशासन खेतों में पराली जलाने को लेकर सतर्क हो गया है।जिला अधिकारी अविनाश कृष्ण सिंह ने स्वयं कमान अपने हाथों में सँभालते हुए सेटेलाइट के माध्यम से निगरानी शुरू कर दी है।प्रदूषण के बढ़ रहे स्तर को लेकर अधिकारी सतर्क है और किसानों को जागरूक कर प्रदूषण स्तर को कंट्रोल करने का प्रयास कर रहे है।
गुरुवार को विकासखंड कार्यालय पर ब्लाक प्रमुख सत्यपाल सिंह यादव की अध्यक्षता व बीडीओ अवधेश कुमार यादव की मौजूदगी में किसानों को पराली खेतों में पराली व अन्य फसलों के अवशेष न जलाने को लेकर किसानों को जागरूक करने के लिए गोष्ठी का आयोजन हुआ।बीडीओ अवधेश कुमार यादव ने किसानों को जागरूक करते हुए कहा कि खेतों में पराली को जलाने पर किसानों पर जुर्माने के साथ कानूनी कार्यवाही भी हो रही है।सेटेलाइट के माध्यम से तहसील क्षेत्र में निगरानी हो रही है।इसलिए खेतो में पराली न जलाए।पराली को एक स्थान पर जमाकर कृषि तरीकों से जैविक खाद के रूप में प्रयोग करें।
घिरोर सरकारी कृषि बीज भंडार प्रभारी दुशासन ने किसानों को खेतों में पराली न जलाने को लेकर जागरूक किया।सेटेलाइट तस्वीरों से पराली जलाते किसान कैमरे में कैद हो रहे है जिन पर मुकद्दमा लिखे जा रहे है और जुर्माना लगाया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि गेंहू,सरसों का बीज सब्सिडी पर उपलब्ध है किसान खरीदकर लाभ ले सकते है।
गोष्ठी में एडीओ राम कुमार,एडीओ आईएसबीडी
हीरालाल,जेई मानवेंद्र सिंह,सलाहकार उपकृषि निदेशक कार्यालय मैनपुरी पवन कुमार,एडीओ
एजी महताब सिंह,टीएसी नोविन्द्र पाल सिंह,
अरविंद कुमार,जुगेंद्र सिंह,बीटीएम विजय सिंह,सतीशचंद्र,हरेंद्र पाल,वीकेश यादव,टीटू यादव आदि मौजूद रहे।
फोटो-घिरोर ब्लाक पर किसानों को पराली न जलाने को जागरूक करते कृषि अधिकारी