पिनाहट। थाना पिनाहट क्षेत्र के अंतर्गत गांव देवगढ़ के पास एक मारुति ईको कार ने बाइक को अपनी चपेट में लेकर टक्कर मार दी जिस पर सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। चिकित्सकों द्वारा सभी घायलों का उपचार किया गया है।
जानकारी के अनुसार अवधेश कुमार पुत्र हाकिम सिंह निवासी गांव कछियारा थाना मंसुखपुरा बाइक द्वारा अपनी पुत्री तनु एवं पुत्र शिवा के साथ सोमवार की शाम को पिनाहट बाजार से घर गांव के लिए वापस जा रहा था। तभी देवगढ़ गांव के पास सामने से आ रही इको कार ने बाइक में टक्कर मार दी। जिस पर सवार तीनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।चीख-पुकार सुनकर ग्रामीण एकत्रित हो गए।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को एंबुलेंस द्वारा इलाज के लिए सीएचसी केंद्र में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों द्वारा आज सभी घायलों का प्राथमिक उपचार किया गया। गंभीर घायल युवक को अवधेश तोमर को बेहतर इलाज हेतु चिकित्सकों ने हायर सेंटर आगरा के लिए रेफर कर दिया। जहां उसका इलाज जारी बताया गया है। पुलिस ने इको गाड़ी कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है।
