नौकरियों का अवसर: रोजगार मेले से बेरोजगार युवाओं को रोजगार का मौका

Dharmender Singh Malik
4 Min Read
रोजगार मेले के आयोजन के संबंध में प्रेस वार्ता

आगरा। रोजगार भारती, डॉ भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय एवम क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय, आगरा द्वारा रोजगार मेले के आयोजन के संबंध में प्रेस वार्ता का आयोजन संस्कृति भवन के ITHM सभागार में, बाग फरजाना आगरा पर किया गया ।

दिनांक 17 सितंबर 2023 दिन रविवार को एक वृहद रोजगार मेले का आयोजन रोजगार भारती, आगरा, डॉ भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय आगरा एवम क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय आगरा द्वारा संयुक्त रूप से जे पी सभागार एवं IET खंदारी कैम्पस पर किया जा रहा है ।

रोजगार मेले का उद्घाटन ठा जयवीर सिंह, पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा किया जाएगा । कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रो आशु रानी, कुलपति , डॉ भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय करेंगीं ।

इस मेले में देश व प्रदेश की प्रतिष्ठित लगभग 65 कंपनियां साक्षात्कार के माध्यम से अभ्यर्थियों का चयन करेंगीं । डॉ भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय एवं क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय द्वारा अपनी अपनी साइट पर पंजीकरण करने के लिए गूगल फॉर्म जनरेट किया गया है । जिसके माध्यम से अभ्यर्थी इस मेले में भाग ले सकेगा । अभ्यर्थी को अपना बायोडाटा, पासपोर्ट साइज फ़ोटो व आधार कार्ड लाना अनिवार्य होगा ।

रोजगार भारती के महामंत्री सी ए प्रमोद चौहान ने बताया कि इस प्रकार का वृहद रोजगार मेला पहली बार संयुक्त रूप से आयोजित किया जा रहा है। लगभग 5000 प्रतिभागियों के इस मेले में भाग लेने का अनुमान है । लगभग 100 से 150 ITI व डिग्री कॉलेजों में संपर्क कर गूगल फॉर्म के माध्यम से पंजीकरण करवाया जा रहा है । शहर भर में कई स्थानों पर सूचना होर्डिंग्स लगाए जा रहे हैं ।

रोजगार मेले में बजाज मोटर्स, आई सी आई सी आई बैंक, टोरेंट पावर, एक्सिस बैंक, एमेजॉन, फ्लिपकार्ट, LIC, SBI सेकरुरिटीज़, असाई ग्लासेज, डावर शूज, रोजर एक्सपोर्ट, वसन शूज कंपनी, ओकाया सहित लगभग 65 प्रतिष्ठित कंपनियां भाग लेंगीं ।

विभाग संयोजक व मेला संयोजक नितिन बहल ने बताया कि रोजगार भारती के कार्यकर्ता आगरा की लगभग 120 बस्तियों व कॉलोनियों में संपर्क कर गूगल फॉर्म भरवा रहे हैं जिससे अधिक से अधिक प्रतिभागियों को नौकरी पाने के अवसर प्रदान करवाये जा सकें ।

क्षेत्रीय रोजगार कार्यालय आगरा के सहायक निदेशक चंद्रचूड़ दुबे जी ने बताया कि इस रोजगार में 8वीं व 10वीं पास बच्चों के लिए भी नौकरी के अवसर उपलब्ध करवाए जा रहे हैं जिससे उनको भी नौकरी मिल सके । आगरा के अलावा फिरोजाबाद, मथुरा व मैनपुरी जिले के प्रतिभागी भी भाग लेंगे ।

ITHM के डायरेक्टर व डॉ भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय के ट्रेनिंग प्लेसमेंट सेल के समन्वयक प्रोफेसर यू एन शुक्ला ने बताया कि विश्वविद्यालय के अंतर्गत आने वाले कॉलेजों से अलग अलग विधा के विद्यार्थी इस मेले मे साक्षात्कार देंगे। इस साल का विश्वविद्यालय का लक्ष्य अधिक से अधिक प्रतिभागियों को नौकरी उपलब्ध करवाना है ।

ये रहे उपस्थित
क्षेत्रीय रोजगार कार्यालय से जिला रोजगार सहायता अधिकारी सुगंधा जैन, मेला सह संयोजक रतन प्रताप सिंह, प्रचार प्रसार प्रमुख नरेंद्र शर्मा, सुमित शर्मा, राजवीर सिंह, रामशंकर सिंह, विशाल शर्मा इत्यादि उपस्थित रहे।

TAGGED: , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , ,
Share This Article
Editor in Chief of Agra Bharat Hindi Dainik Newspaper
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version