एमएसएमई की राष्ट्रीय सेमीनार में 18 मार्च को आगरा में जुटेंगे देशभर के उद्यमी

4 Min Read
  •  एमएसएमई उत्पाद एवं सेवाओं की मार्केटिंग पर विशेषज्ञों के होंगें विख्यान
  • उद्यमी राज्य एवं केंद्र सरकार की औद्योगिक प्रोत्साहन से जुडी योजनाओं से होंगे रूबरू

प्रवीन शर्मा

आगरा। सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय, भारत सरकार के एमएसएमई विकास कार्यालय आगरा द्वारा शनिवार 18 मार्च को एमएसएमई उत्पाद एवं सेवाओं की मार्केटिंग पर एक दिवसीय राष्ट्रीय सेमीनार का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें उत्तर प्रदेश सहित पड़ोसी राज्यों के उद्यमी भाग लेगें जो कि विशेषज्ञों से एमएसएमई उत्पाद एवं सेवाओं की मार्केटिंग के गुर सीखेंगें। इस राष्ट्रीय सेमीनार के विषय में विस्तृत जानकारी के लिए मीडिया ब्रीफिंग एवं पोस्टर विमोचन कार्यक्रम मंगलवार को संस्कृति भवन में किया गया।

उप निदेशक एमएसएमई बृजेश कुमार यादव ने बताया कि एमएसएमई मंत्रालय की प्रोक्यूरमेंट एवं मार्केटिंग योजना के अंतर्गत एमएसएमई उद्यमियों को विपणन क्षेत्र में सक्षम बनाने के लिए राष्ट्रीय सेमीनार का आयोजन किया जा रहा है। इसके साथ ही एमएसएमई मंत्रालय एवं राज्य सरकार की अन्य योजनाओं, सिडबी एवं भारतीय स्टेट बैंक की एमएसएमई वित्त योजनाओं के बारे में कैंपस में स्टैंडी लगाकर सूचित किया जाएगा।

सेमीनार संयोजक डॉ.मुकेश शर्मा सहायक निदेशक ग्रेड वन के अनुसार सेमिनार के उद्घाटन सत्र में कश्मीरी लाल अखिल भारतीय संगठक स्वदेशी जागरण मंच मुख्य वक्ता होंगे, साथ ही तकनीकी सत्रों में एमएसएमई उद्यमियों को गवर्नमेंट ई-मार्केटप्लेस जेम पोर्टल के माध्यम से सरकारी खरीद प्रक्रिया में भागीदारी, ई-कॉमर्स एवं डिजिटल मार्केटिंग, निर्यात विपणन, केंद्र एवं राज्य सरकारों की एमएसएमई विपणन में सहायक योजनाओं के बारे में विषय विशेषज्ञ उद्यमियों को प्रस्तुति देंगे। संस्कृति भवन कैंपस में सेल्फी प्वाइंट, उद्यम पंजीकरण, एमएसएमई चैंपियन्स पोर्टल हेल्पडेस्क भी लगाए जाएंगे।

प्रो. लवकुश मिश्रा डीन-मैनेजमेंट डॉक्टर भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय आगरा ने बताया कि एमएसएमई विभाग, विश्वविद्यालय, वित्तीय संगठन , बैंकर के रूप में एसबीआई, सिडबी, नेशनल चैम्बर, एनएसआईसी का मिलकर आगरा परिक्षेत्र एमएसएमई इकाईयों के लिए यह एक अच्छा प्रयास है।

भारतीय स्टेट बैंक जोनल कार्यालय आगरा क सहायक महाप्रबंधक राजीव मोहन शर्मा ने बताया कि एसबीआई भारत की सबसे बड़ी बैंक होने के साथ ही एमएसएमई क्षेत्र में सेवा देने हेतु सदैव तत्पर है। एसबीआई प्रत्येक भारतीय का बैंक है | सभी उद्यमियों का भारतीय स्टेट बैंक की एमएसएमई योजनाओं का लाभ लेने हेतु स्वागत है।

नेशनल चैंबर ऑफ इंडस्ट्रीज एंड कॉमर्स अध्यक्ष शलभ शर्मा ने कहा चैम्बर सदस्यों को सरकारी आपूर्ति के संबंध में जेम पोर्टल पर प्रशिक्षण उपलब्ध कराने के लिए मांग को सेमीनार पूर्ति करेगा | इसके आयोजन से क्षेत्र की एमएसएमई इकाइयां लाभान्वित होंगी। सेमिनार में भारतीय स्टेट बैंक अंचल कार्यालय आगरा, डॉ भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय आगरा एवं नेशनल चैंबर ऑफ इंडस्ट्रीज एंड कॉमर्स आगरा सह-आयोजक की भूमिका में हैं।

मुख्य रूप से रहे मौजूद
इस अवसर पर एमएसएमई विकास कार्यालय के सहायक निदेशक नेपाल सिंह, अभिषेक सिंह, अशोक कुमार गौतम, अन्वेषक /सीडीओ सुशील कुमार, एसबीआई मुख्य प्रबंधक इंद्रजीत राना, मैनेजर सिडबी आकाश वर्मा, एनएसआइसी एससी-एसटी हब प्रबंधक – पुष्पेंद्र सूर्यवंशी, एनएसआइसी शाखा प्रबंधक समीर अग्रवाल, एनसीआईसी के टी. आर. सिंह, सीसीएलए के अजय शर्मा, ब्रजेश शर्मा आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

Share This Article
Editor in Chief of Agra Bharat Hindi Dainik Newspaper
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version