एटा (जैथरा) जनपद एटा के जैथरा थाना क्षेत्र में इंसानियत को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है। गांव नगला नानकार में पुरानी रंजिश की आग में दबंगों ने एक मासूम बालक को अपनी हैवानियत का निशाना बना डाला। शनिवार सुबह करीब 10:30 बजे तीन वर्षीय सुशांत अपने घर के बाहर खेल रहा था, तभी गांव के ही कुछ लोगों ने उस पर ट्रैक्टर चढ़ा दिया।
परिजनों ने आनन-फानन में उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जैथरा पहुंचाया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत में जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। डॉक्टरों ने मासूम सुशांत को मृत घोषित कर दिया।
मृतक के पिता पुष्पेंद्र ने गांव के ही विनोद और गोविंद पुत्र हेतराम पर अपने बेटे की हत्या का आरोप लगाया है। पुष्पेंद्र ने बताया कि उनका इन लोगों से पुराना विवाद चल रहा था, इसी रंजिश में उनके बेटे को निशाना बनाया गया। सुशांत चार भाई-बहनों में सबसे छोटा था और उससे बड़ी तीन बहनें हैं। बेटे की दर्दनाक मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है। पीड़ित परिवार ने आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की मांग की है। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आरोपियों की तलाश की जा रही है।
गांव में तनाव का माहौल है, लोग इस दिल दहला देने वाली घटना से स्तब्ध हैं।