Etah News: अलीगंज सर्किल में लंबित विवेचनाओं की समीक्षा, अपर पुलिस अधीक्षक राजकुमार सिंह ने अधिकारियों को दिए गए निर्देश

Pradeep Yadav
1 Min Read
Etah News: अलीगंज सर्किल में लंबित विवेचनाओं की समीक्षा, अपर पुलिस अधीक्षक राजकुमार सिंह ने अधिकारियों को दिए गए निर्देश

एटा,अलीगंज: अलीगंज सर्किल के अंतर्गत थाना अलीगंज, थाना जैथरा और थाना नयागांव, थाना जसरथपुर में लंबित विवेचनाओं और जनशिकायती प्रार्थना पत्रों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता अपर पुलिस अधीक्षक राजकुमार सिंह और क्षेत्राधिकारी अलीगंज सुधांशु शेखर ने की।

इस समीक्षा बैठक में लंबित विवेचनाओं की प्रगति पर गहन चर्चा की गई। अपर पुलिस अधीक्षक राजकुमार सिंह ने जनशिकायती प्रार्थना पत्रों की गुणवत्तापूर्ण जांच सुनिश्चित करने के लिए संबंधित थाना प्रभारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने यह सुनिश्चित करने पर जोर दिया कि सभी मामलों का निस्तारण समयबद्ध और निष्पक्ष तरीके से हो।

See also  Mainpuri: तहसील के शौचालय में पानी की व्यवस्था न होने से गंदगी,वकीलों ने किया प्रदर्शन

इस अवसर पर अलीगंज थाना प्रभारी निर्दोष सिंह सेंगर, जैथरा थाना प्रभारी शंभू नाथ सिंह, जसरथपुर थाना प्रभारी ओम प्रकाश सिंह और नयागांव थाना अध्यक्ष रितेश ठाकुर सहित अन्य पुलिस अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।

समीक्षा बैठक के दौरान अधिकारियों ने यह भी सुनिश्चित करने का निर्देश दिया कि जनता की समस्याओं का समाधान प्राथमिकता के आधार पर किया जाए और पुलिस के प्रति जनता का विश्वास बनाए रखा जाए।

See also  एटा: कस्बा जैथरा में खाद संकट: किसान परेशान, दुकान बंद कर विक्रेता गायब
Share This Article
Leave a comment