विवेक अग्रवाल
आगरा। थाना एत्माद्दौला पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर मंगलवार को उन्होंने यही क्षेत्र से चार गांजा तस्कर पकड़े हैं उनके पास से लाखों रुपए का गांजा बरामद हुआ है पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर लिया है।
ये भी पढें… कानपुर अग्निकांड: SDM निलंबित, वायरल VIDEO मे चिल्लाती दिख रहीं मां-बेटी..कोई नहीं आया बचाने
ये भी पढें... बेटी की शादी में दावत नहीं दी तो पिता-पुत्र पर हमला, घर में घुसकर दबंगों ने लाठी-डंडों से पीटा
मंगलवार को थाना पुलिस को सूचना मिली शाहदरा की तरफ से एक कार में चार युवक आ रहे हैं। पुलिस के अनुसार उन्होंने नुनिहाई क्षेत्र में चेकिंग की। पुलिस की चेकिंग को देखकर आरोपियों ने अपनी कार को पहले ही रोक लिया। और इधर-उधर भागने लगे। पुलिस ने उन्हें घेर कर पकड़ लिया । उन चारों को पूछताछ के लिए थाने ले आए। पुलिस के अनुसार उनके पास से लाखों रुपए का गांजा बरामद हुआ है। साथ ही चार मोबाइल, एक कार मिले है।
ये भी पढें… आगरा: इधर पुलिस सो रही उधर खुलेआम बिक रही स्मैक, वीडियो वायरल
ये भी पढें… अधिशासी अभियंता तक पहुंची अछनेरा के जेई की करतूत
पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वह है उड़ीसा से गांजा को सस्ते दामों में खरीदकर लाते थे। और अपने क्षेत्र में इसको बेचा करते थे। पूछताछ में आरोपियों ने अपने नाम शिव कुमार पोनीया निवासी नगला सिंधी फिरोजाबाद, मुदिर बंसल निवासी आदर्श नगर बलकेश्वर, सत्यवीर सिंह निवासी बरहन, पुष्पेंद्र सिंह निवासी फिरोजाबाद बताया है।
ये भी पढें… घर में शॉर्ट सर्किट से लगी आग में कस्टम अधिकारी के मां की हुई मौत