चालान कटे चाहे जाई जेल, एलिवेटेड पर रील बनाने में नहीं होना है फेल

Kulindar Singh Yadav
2 Min Read

गाजियाबाद | शहर के युवाओं में इस समय एलिवेटेड रोड पर रील बनाने का क्रेज बढ़-चढ़कर देखा जा रहा है | सप्ताह में कम से कम एक मामला चाहे वह रील बनाने का हो, चाहे एलिवेटेड रोड पर केक काटने का हो देखने को मिल ही जाता है | कुछ युवा ऐसे भी हैं जो सिर्फ सुर्खियां बटोरने के लिए यह गलती कर बैठते हैं | इसी तरह का एक मामला 2 दिन पूर्व देखने को मिला था | जिसमें दो युवकों द्वारा एलिवेटेड रोड पर गाड़ी खड़ी करके लोगों की जान को खतरे में डालते हुए एक वीडियो बनाया गया था |

See also  बागी बनने की धमकी देने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया, भेजा जेल

यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ और इसके साथ ही लोगों ने कमिश्नरेट गाजियाबाद पुलिस पर दोषारोपण शुरू किया | लोगों का कहना था कि निजाम के बदलने के साथ शायद इस पर लगाम लगे | लेकिन शहर के युवाओं पर कोई अंकुश लगता नहीं नजर आ रहा है | हालांकि पुलिस लगातार वीडियो वायरल होने पर संबंधित युवाओं को पकड़ती भी है और वाहनों का चालान भी करती हैं | आवश्यकता है कि कमिश्नरेट गाजियाबाद की पुलिस एलिवेटेड रोड पर भी विशेष रूप से सायं काल में गस्त करें | जिससे लोगों की जान को जोखिम में डालकर इस प्रकार की कृत्य करने वाले युवाओं पर अंकुश लगाया जा सके | इस मामले में थाना इंदिरापुरम पुलिस द्वारा अर्जुन त्यागी एवं गुरसेवक सिंह को घटना में प्रयुक्त वाहन के साथ गिरफ्तार किया गया है |

See also  निकाय चुनाव: रालोद ने अपने उम्मीदवारों की तीन सूचियां जारी कीं, जयन्त चौधरी ने घोषणा की
Share This Article
Leave a comment