जनकल्याण व किसानों की मांगों को लेकर किसानों नेताओं ने सौंपा उप जिलाधिकारी को ज्ञापन

2 Min Read

आगरा (फतेहपुर सीकरी)। भारतीय किसान यूनियन टिकैट के पदाधिकारी मंडल अध्यक्ष व यूथ के जिला अध्यक्ष आगरा के नेतृत्व में सैकड़ो पदाधिकारी व किसानों ने किया जनहित व किसानों की मांगों को लेकर आंदोलन एसडीएम को सौंपा ज्ञापन ।

बता दें मंडल अध्यक्ष रणवीर सिंह चाहर और आगरा यूथ जिलाध्यक्ष भारतीय किसान यूनियन टिकैट के युवा नेता हृदय चौधरी के नेतृत्व में जनहित व किसानों की ऐमएसपी , 21 में लगे किसानों पर मुकदमें वापसी, किसानों के लिए पक्के भवन, मृतक किसानों के लिए मुआवजा, ऐमएसपी पर 2 + 50 एवं खरीद की गारंटी, वरिष्ठ नागरिकों, महिलाओं, दिव्यांग व्यक्तियों, खिलाड़ियों को रेलवे द्वारा कोविडं के बहाने वापस ली गई रियायतें बहाल की जाए, आदि मांगो को लेकर फतेहपुरसीकरी से आगरा कलेक्ट्रेट का गिराव करने हेतु सैकड़ो की तादात में पदाधिकारी व किसान नेता ट्रैक्टर ट्रॉली चार पहिया वाहनों से निकले जहां रोता चौराहे के समीप भारी पुलिस बल के साथ एसीपी पूनम सिरोही अछनेरा ने व एसडीम सदर नवोदिता शर्मा द्वारा किसानों को रोक, साथ ही किसानों की समस्याओं व मांगों को सुनने के बाद समाधान कराने का आश्वासन दिया।

इसमें प्रमुख रूप से सुखपाल प्रधान, रविंद्र, सत्तो चाहर ,प्रेम सिंह ठाकुर, कृष्ण वीर, महेश ठाकुर, मेहताब सिंह ,राजेंद्र सिंह, पवन शर्मा , सावित्री चाहर व बहीद नेता के साथ सैकड़ो किसान मौजूद रहे ।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version