किसानों ने किया मंडी समिति अछनेरा में प्रदर्शन, एसडीएम और एसीपी को सौंपा ज्ञापन

Jagannath Prasad
1 Min Read

आगरा (किरावली) : भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) के जिलाध्यक्ष राजवीर लवानिया के नेतृत्व में सोमवार सुबह किसानों ने मंडी समिति अछनेरा के बाहर प्रदर्शन किया। किसानों ने व्यापारियों द्वारा धान का भाव देरी से खोलने और मंडी समिति में व्याप्त अनियमितताओं के खिलाफ प्रदर्शन किया।

किसानों ने मुख्य मार्ग पर जाम लगाकर धरना शुरू कर दिया। धरने की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचा और किसानों से वार्ता की। वार्ता के बाद पुलिस ने किसानों को समझा बुझाकर जाम खुलवाया।

धरने के दौरान किसानों ने एसडीएम अनुज नेहरा और एसीपी राजीव सिरोही को पांच सूत्रीय मांगपत्र सौंपा। मांगपत्र में निर्धारित दर पर धान का भाव खोलने, तोल में एक किलो अनाज की कटौती नहीं करने, बंद पड़े शौचालयों को सुचारू करने, मंडी समिति परिसर में किसान भवन का निर्माण और किसानों को शीघ्र भुगतान करने की मांग की गई।

See also  उपचुनाव में आम आदमी पार्टी की जीत पर आगरा में जोरदार जश्न, कपिल वाजपेई बोले - "भाजपा को AAP हरा सकती है"

एसडीएम ने किसानों को आश्वासन दिया कि उनकी मांगों पर शीघ्र कार्य किया जाएगा। इस मौके पर किसान नेता अर्जुन छौंकर, हृदय सिंह, राजू सिंह, दिनेश कुमार, रंजीत सिंह और जस्सो ठाकुर आदि मौजूद थे।

See also  मॉडल से साध्वी बनीं हर्षा रिछारिया ने जगाई सनातन की अलख; वृंदावन से संभल तक सनातन युवा जोड़ों पदयात्रा शुरू, तिलकधारी बुर्कानशी युवती बनी आकर्षण का केंद्र
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement