शॉर्ट सर्किट से लगी आग, घरेलू सामान जला

admin
By admin
1 Min Read
आग से जला सामान 

मथुरा। बठैन रोड पर गांव नगला प्रसादी में एक मकान में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। जिसमें लाखों रुपए का सामान जलकर राख हो गया। नगला प्रसादी निवासी शेर सिंह सोमवार मंगलवार की रात्रि में अपने मकान में सो रहा था।

रात्रि में करीब साढ़े 11 बजे बिजली बोर्ड में तेज धमाके के बाद आग लग गई। आग धीरे धीरे घर में फैल गई। धमाके की आवाज सुनकर शेर सिंह की नींद खुल गई और वह आनन फानन में घर से निकल कर आया। उसने अपने आसपास के लोगों को आग लगने की सूचना दी। जब तक आसपास के लोग कुछ समझ पाते तब तक आग से घर में रखा लाखों रुपए का सामान राख हो चुका था।

See also  घर में शॉर्ट सर्किट से लगी आग में कस्टम अधिकारी के मां की हुई मौत

स्थानीय लोगों ने बमुश्किल आग पर काबू पाया। शेर सिंह ने बताया कि दस दिन पूर्व उसके घर में छोछक आया था। जिससे काफी सामान घर में रखा हुआ था। आग से करीब एक लाख के नुकसान होने का अनुमान है।

See also  उत्तर प्रदेश में मौसम का पूर्वानुमान: आज तीन डिग्री तक लुढ़केगा पारा, इन जिलों में छाया रहेगा घना कोहरा, बारिश के आसार भी
Share This Article
Leave a comment