मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने की कार्रवाई
फ़िरोज़ाबाद (नारखी)। नारखी पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर नगला रामकुंवर रोड स्थित बंद पड़ी तेजाब की फैक्टरी में छापामार कर दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए बदमाश तमंचा बनाने का कार्य कर रहे थे।
थानाध्यक्ष नारखी प्रदीप कुमार पांडेय ने बताया कि वह पुलिस बल के साथ गश्त कर रहे थे। तभी मुखबिर द्वारा सूचना दी गई कि नगला रामकुंवर स्थित बंद पड़ी तेजाब फैक्टरी में कुछ लोग तमंचा बनाने का कार्य कर रहे है। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार किया।
पकड़े गए आरोपियों को पुलिस थाने ले आई। पूछताछ के दौरान उन्होंने अपने नाम नसीर उर्फ नसीब बंजारा व युनूस निवासी जाटऊ डेरा बंजारा नारखी बताया है। थानाध्यक्ष ने बताया कि पकड़े गए आरोपी शातिर अपराधी है। इनके कब्जे से बने और अध बने तमंचों के साथ तमंचा बनाने के उपकरण भी बरामद किए गए है। आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई कर जेल भेज दिया गया है।