गाँव विरहरू में पिनाहट के पूर्व ब्लॉक प्रमुख सुग्रीव सिंह चौहान का हुआ जोरदार स्वागत

3 Min Read

सुमित गर्ग,अग्रभारत

मान सम्मान से बड़ा कुछ भी नहीं-सुग्रीव सिंह चौहान

गाँव विरहरू में पिनाहट के पूर्व ब्लॉक प्रमुख सुग्रीव सिंह चौहान का हुआ जोरदार स्वागत

खेरागढ़-खेरागढ़ विधानसभा क्षेत्र के विरहरू गांव में क्षेत्र के लोगों ने वरिष्ठ भाजपा नेता पिनाहट के पूर्व ब्लॉक प्रमुख का पगड़ी बांधकर फूल मालाओं से जोरदार अभिनंदन किया गया।
खेरागढ़ क्षेत्र के गांव विरहरू में क्षेत्र के सर्व समाज के लोगों द्वारा पिनाहट के पूर्व ब्लॉक प्रमुख सुग्रीव सिंह चौहान के स्वागत सम्मान हेतु स्वागत सम्मान समारोह आयोजित किया गया।
स्वागत सम्मान समारोह में आसपास के क्षेत्र से आये लोगों ने वरिष्ठ भाजपा नेता पूर्व ब्लॉक प्रमुख और उनके साथ आये कमलेन्द्र सिंह तौमर, गुड्डा प्रधान,दयाशंकर शर्मा राजकुमार धाकरे, नीतू आदि अतिथियों को पगड़ी बांधकर फूल मालाओं से लाद दिया।

मान सम्मान से गदगद हूऐ पूर्व ब्लॉक प्रमुख ने मान सम्मान हेतु सभी को धन्यवाद देते हुए कहा कि मान सम्मान से बड़ा कुछ भी नहीं है।व्यक्ति कुछ भी सह लेगा परन्तु मान सम्मान पर ठेस नहीं सह सकता,मान सम्मान पर बात आने पर मुर्दे को भी खड़ा हो जाना चाहिए।
उन्होंने सबको अपनी ताकत पहिचानने को कहा कि आज स्वतंत्र भारत है कोई किसी का गुलाम नहीं है,किसी को दबाब में नहीं रहना चाहिए। लोकतंत्र में हर कोई अपने मन का राजा है और अपने को राजा बताने और कहलाने वाले लोग फर्जी होते हैं।
पूर्व ब्लॉक प्रमुख ने इशारों में चुनाव लड़ने की बात कही और अपने कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए कहा कि मेरे कार्यकर्ता का उत्पीड़न करने की किसी की औकात नहीं है अगर आपके मान सम्मान पर कोई आंच आती तो सुग्रीव सिंह चौहान आपके साथ रहेगा।आपको मेरी जब भी आवश्यकता हो तो कभी भी मुझसे संपर्क कर सकते हैं।पत्रकारों से बात करने पर बताया कि किसी का काम कराने या समाज सेवा के लिए किसी पद की आवश्यकता नहीं होती अगर पार्टी मुझे 2024 में लोकसभा का टिकट देती है तो में अवश्य लडूँगा।


स्वागत सम्मान समारोह का संचालन कर रहे कार्यक्रम संयोजक वरिष्ठ भाजपा नेता और पूर्व जिलाउपाध्यक्ष मातेन्द्र सिंह धाकरे ने कार्यक्रम के बारे में बताया कि सर्व समाज में जागरूकता आपसी मेल जोल व भाईचारे को बढ़ावा देने के उद्देश्य से यह कार्यक्रम आयोजित किया गया था। उन्होंने आये हूए सभी का आभार जताया।
स्वागत कार्यक्रम में लोकेंद्र शर्मा प्रबन्धक श्री विशम्भर दयाल इंटर कॉलेज,राजवीर सिंह पूर्व सरपंच, वीरेन्द्र सिंह पूर्व सरपंच, मुकेश धाकरे, बनवारी लाल, पिंकी धाकरे, राजेश धाकरे,हेमन्त शर्मा,ताराचंद, जीतेश सिकरवार, रविन्द्र सिंह धाकरे,सीपी सिंह, युवराज सिंह, मनोज,मुनेश बघेल,विवेक, शैलू,गौरव,भूपेन्द्र, नितिन आदि का सहयोग रहा।

Share This Article
Follow:
प्रभारी-दैनिक अग्रभारत समाचार पत्र (आगरा देहात)
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version