एटा (जलेसर)। पुलिस कोतवाली के बराबर में स्थित नगर पालिका परिषद जलेसर कार्यालय के भंडारगृह से गुरुवार की रात अज्ञात चोरों ने हजारों का सामान चोरी कर लिया। चोरों ने भंडारगृह का ताला तोड़कर दो सबमर्सिबल, चालीस पाइप, रॉड तथा केविल आदि सामान चोरी कर ले गए। पालिका के अधिशासी अधिकारी ने घटना की तहरीर पुलिस कोतवाली को दे दी है।
जानकारी के अनुसार, नगर पालिका परिसर में पुराने आवासों में पालिका द्वारा भंडार कक्ष बना रखा है। जिसमें सबमर्सिबल, पाइप, रॉड, केबल आदि जलकल का सामान रखा हुआ था। गुरुवार की रात अज्ञात चोरों ने भंडारगृह का दरवाजा तोड़कर उसमें रखे 40 पाइप, 2 सबमर्सिबल, रॉड, केबल आदि सामान चोरी कर लिया। शुक्रवार को सुबह जब पालिका कर्मी आए तो उन्हें भंडारगृह का ताला टूटा हुआ मिला। उन्होंने अंदर जाकर देखा तो सामान गायब था। इसकी सूचना तत्काल पालिका के अध्यक्ष एवं अधिशासी अधिकारी को दी गई।
पालिका के जलकल प्रभारी महेश यादव ने बताया कि अधिशाषी अधिकारी की तरफ से इस चोरी की घटना की तहरीर कोतवाली पुलिस को दे दी गई है। पुलिस ने चोरों की तलाश शुरू कर दी है।
यह सामान हुआ चोरी
- दो सबमर्सिबल
- चालीस पाइप
- रॉड
- केबल
चोरों ने पालिका कार्यालय के भंडारगृह का ताला तोड़कर हजारों का सामान चोरी कर लिया। इसमें दो सबमर्सिबल, चालीस पाइप, रॉड तथा केविल आदि सामान शामिल हैं। पालिका के अधिशासी अधिकारी ने घटना की तहरीर पुलिस कोतवाली को दे दी है। पुलिस ने चोरों की तलाश शुरू कर दी है।