संघ और भाजपा ने संयुक्त रूप से दिया तैयारियों को मूर्तरूप
आगरा (किरावली)। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के आनुषांगिक संगठन राष्ट्र सेवा समिति द्वारा आगामी 19 फरवरी को खेरागढ़ के सरस्वती शिशु मंदिर में वृहद महिला समन्वय सम्मेलन आयोजित किया जाएगा। विभिन्न क्षेत्रों से हजारों मातृशक्ति सम्मेलन में सहभागिता करेंगी। महिला उत्थान और महिलाओं की विभिन्न समस्याओं पर व्यापक चिंतन की दृष्टि से महत्वपूर्ण सम्मेलन को सफल बंनाने की श्रृंखला में शुक्रवार को किरावली के चौधरी रघुनाथ महाविद्यालय में विभाग संघचालक भवेंद्र की मौजूदगी में बैठक आहूत हुई।
मातृ शक्ति समन्वय की संयोजिका बबिता पाठक और महिला मोर्चा भाजपा जिला महामंत्री शिवानी चौधरी ने सम्मेलन के उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि हमें अपनी प्राचीन भारतीय संस्कृति को बचाये रखने और महापुरूषों का निर्माण करने वाली मातृशक्तियों के हिट में सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है। विभिन क्षेत्रों में जाकर सम्मेलन हेतु संवाद स्थापित किया जा रहा है। इस मौके पर सेवा भारती के विभाग मंत्री अरुण गर्ग, जिला संघचालक मंगलसेन मित्तल, मंडल अध्यक्ष पवन इंदौलिया, मुकेश कुमारी आदि मौजूद रहे।