नई दिल्ली। गाजियाबाद में एलिवेटेड रोड पर कार खड़ी कर वीडियो बनाना एक युवती को भारी पड़ गया। पुलिस ने वायरल हुए वीडियो में दिख रही कार के नंबर के आधार पर युवती का 17 हजार रुपये का चालान काट दिया। इससे पहले एक्सप्रेस-वे पर बीयर पीते हुए बाइक चला रहे युवक का वीडियो वायरल होने पर भी पुलिस ने मोटा चालान काटा है।
गाजियाबाद के ही इंदिरापुरम के एलिवेटेड रोड पर 12 जनवरी 2023 को गाड़ी खड़ी कर बनाया वीडियो वायरल होन के बाद पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया। इस साल ऐसे चालान काटने के मामले लगातार सामने आ रहे हैं।
ऐसे में ये सवाल उठना लाजिमी है कि कार खरीदते समय सभी लोग रोड टैक्स का भुगतान भी करते हैं। ये रोड टैक्स वाहन का रजिस्ट्रेशन वैध रहने तक मान्य होता है। इन दोनों जरूरी चीजों के रहते आप सभी सड़क नियमों का पालन करते हुए कहीं भी अपना वाहन चला सकते हैं। ऐसे में वाहन एक्सप्रेस-वे पर चलाने को लेकर कोई मनाही नहीं है।
हालांकि कुछ सड़कों पर राज्य सरकार स्थानीय प्रशासन और पुलिस जरूरत के मुताबिक नियम बना सकते हैं। उदाहरण के तौर पर दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे पर दोपहिया और तिपहिया वाहन चलाने पर पाबंदी है। अगर इस नियम का कोई उल्लंघन करता हुआ पाया जाएगा तो पुलिस उस पर तय अधिकतम जुर्माना लगा सकती है।