वैचारिक जागरण मिशन ट्रस्ट ने छेड़ा अभियान

Dharmender Singh Malik
2 Min Read

राजेश कुमार

आगरा। वैचारिक जागरण मिशन ट्रस्ट ने महिलाओं को सशक्त बनाने हेतु उन्हें उनके कानूनी अधिकारों के प्रति सचेत करने के लिये अभियान शुरू किया। जिसका शुभारम्भ जिला विधिक के सचिव जो कि अपर जिला जज आगरा श्री ज्ञानेन्द्र त्रिपाठी जी ने स्वयं कानूनी अधिकारो की बात के साथ किया। कार्यक्रम का शुभारम्भ गणेश जी की प्रतिमा के समझ दीप प्रज्जवलन करके किया। कार्यक्रम में उन्होंने मुफ्त कानूनी मदद के अधिकार, वर्चुअल शिकायत के अधिकार, समान महनताना के अधिकार आदि जैसों विषयों पर प्रकाश डाला।

इसी अवसर पर मुख्य वक्ता के रूप में आये शासकीय अधिवक्ता गौरव जैन ने साइबर क्राइम से बचने के अधिकारो के बारे में बताया। ट्रस्ट की अध्यक्ष प्रतिभा जिन्दल ने इस अवसर पर जीरो थ्प्त्, सूर्योस्त से सूर्योदय तक महिला को गिरफ्तार नहीं कर सकते आदि के बारे में बताया। इस अवसर पर महिला कल्याण विभाग से जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की कॉर्डिनेटर लवकेश जी ने महिला योजनाओं के विषय में बताया।

See also  UP News: भाई-बहन ने आपस में की शादी, खुला सामूहिक विवाह योजना में घोटाले का बड़ा राज!

इस अवसर पर संस्था की सचिव दीपिका अग्रवाल ने संस्था के परिचय करवाया व सारी व्यवस्थाएं संभाली। इस अवसर पर अनीता दुबे, रीना सिंह, विमला सारस्वत, मधु शर्मा, मंजू पार्षद, अनीता गुप्ता, राखी अग्रवाल, अंजु गर्ग आदि विशेष रूप से उपस्थित रही। संचालन डॉ अनुभा उपाध्याय ने किया।

See also  UP : मेडिकल कॉलेज में डॉक्टरों ने बच्चे के परिजनों से की मारपीट, वीडियो वायरल
Share This Article
Editor in Chief of Agra Bharat Hindi Dainik Newspaper
Leave a comment