आगरा: जगनेर की गल्ला मंडी में बीती रात चोरों ने धावा बोलकर सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोल दी। गुरुवार देर रात करीब 1 बजे, अज्ञात चोरों ने मंडी की सात दुकानों के ताले तोड़ दिए और तिजोरियों को निशाना बनाया। हजारों रुपये की नकदी और सामान चोरी हो गया।
🔸 कोई सुरक्षा गार्ड नहीं था तैनात
चोरी के समय मंडी पूरी तरह बिना सुरक्षा के भगवान भरोसे थी। चोरों ने सुनियोजित तरीके से पहले तीन दुकानों को खोला, फिर चार और दुकानों में सेंधमारी की।
🔸 सुरक्षा हटने के 10 दिन में बड़ी वारदात
मंडी सचिव प्रदीप कुमार शर्मा ने बताया कि “एक अप्रैल से सुरक्षा व्यवस्था हटा दी गई थी, जिसकी सूचना उच्च अधिकारियों को समय रहते दी गई थी। लेकिन कोई वैकल्पिक इंतजाम नहीं किया गया।”
🔸 व्यापारियों में गुस्सा और डर का माहौल
व्यापारियों ने प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि “अगर समय पर सुरक्षा व्यवस्था होती, तो ये नुकसान रोका जा सकता था।” अब व्यापारी मंडी में तत्काल गार्ड तैनाती और रात्रि गश्त की मांग कर रहे हैं।
🔸 पुलिस जांच में जुटी, CCTV फुटेज खंगाले जा रहे
जगनेर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर CCTV फुटेज कब्जे में लिए हैं, जिसमें कुछ संदिग्ध गतिविधियां कैद हुई हैं। पुलिस का दावा है कि “जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा।“