किरावली में गुंडागर्दी! दबंग ने युवक को घर बुलाकर मारी गोली, हाथ उड़ा, हालत नाजुक!

Jagannath Prasad
2 Min Read
किरावली में गुंडागर्दी! दबंग ने युवक को घर बुलाकर मारी गोली, हाथ उड़ा, हालत नाजुक!

किरावली (आगरा): किरावली कस्बे के हाईवे स्थित सर्विस रोड पर बीती रात एक दबंग ने एक युवक को गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। आरोपी ने पहले युवक को अपने घर बुलाया, वहां उसे धमकाया और फिर उस पर फायर कर दिया। इस घटना से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है।

पीड़ित मोनू पालीवाल, जो वीरेंद्र चाहर की दुकान में किरायेदार के तौर पर काम करता है, रविवार रात करीब 9 बजे अपनी दुकान बंद कर घर जाने की तैयारी कर रहा था। तभी दुकान मालिक वीरेंद्र चाहर का बेटा ज्ञानेंद्र उर्फ ज्ञानू चाहर उसे गाली देते हुए अपने घर के अंदर बुला ले गया। मोनू के भाई राहुल पालीवाल के मुताबिक, ज्ञानू उसे घर की छत पर बने एक कमरे में ले गया, जहां उसने मोनू को जमकर गालियां दीं और जान से मारने की धमकियां भी दीं। जब मोनू ने इसका विरोध किया, तो ज्ञानू गुस्से में आपा खो बैठा और घर में रखी अपनी दुनाली बंदूक निकालकर उस पर गोली चला दी।

See also  आगरा की शाही ज़ामा मस्जिद में मिला जानवर का सिर, माहौल बिगाड़ने की साजिश? गोपनीय जांच और NSA के तहत कार्रवाई की मांग

अपनी जान बचाने के लिए मोनू ने तुरंत अपना हाथ आगे किया, जिससे गोली उसके हाथ में लगी और उसका हाथ बुरी तरह जख्मी हो गया। गोली के छर्रे मोनू के शरीर के अन्य हिस्सों में भी लगे हैं। आनन-फानन में परिजन उसे स्थानीय डॉक्टर के पास ले गए, जहां से उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे तुरंत जयपुर रेफर कर दिया गया। फिलहाल जयपुर में उसका इलाज चल रहा है और उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है।

गोली मारने के बाद आरोपी ज्ञानू मौके से फरार हो गया। पीड़ित के भाई राहुल पालीवाल की शिकायत पर थाना किरावली में ज्ञानू चाहर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। थाना प्रभारी केवल सिंह ने बताया कि पुलिस आरोपी की तलाश में छापेमारी कर रही है और उसे जल्द ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।

See also  जैथरा में सड़क हादसा, स्कूली बच्चों को ले जाते समय ऑटो पलटा

 

See also  Agra News : पूर्व चेयरमैन की आपत्ति में अधिशासी अधिकारी पर गंभीर आरोप
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement