डॉ० संदीप के मुख्य आतिथ्य में हजरत करामत अली शाह सिग्नल वाले बाबा का उर्स हुआ सम्पन्न 

Sumit Garg
3 Min Read

झाँसी। हजरत करामत अली शाह सैयद सिग्नल शाह बाबा रहमतुल्लाह अलेह की दरगाह पर हर वर्ष उर्स शरीफ का आयोजन किया जाता है 105वां उर्स समारोह में जनपद के प्रतिष्ठित समाजसेवी डॉ० संदीप सरावगी मुख्य अतिथि के रुप में सम्मिलित रहे, जहां माल्यार्पण कर पगड़ी पहनाकर व मोमेंटो देकर उनका स्वागत किया गया तत्पश्चात कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। उर्स समारोह में देशभर से आए कलाकारों द्वारा कव्वालियों की शानदार प्रस्तुति की गई पुलिया नंबर 9 मैदान में उपस्थित हजारों की संख्या में दर्शक कव्वालियों को सुनकर खुशी से झूम उठे। हर वर्ष आयोजित होने वाला यह कार्यक्रम हिंदू मुस्लिम एकता के प्रतीक के रूप में जाना जाता है।

कार्यक्रम में डॉ संदीप सरावगी ने हिंदुस्तान जिंदाबाद के नारों के साथ जनता को संबोधित करते हुए कहा यह उर्स हिंदू मुस्लिम एकता का प्रतीक है। सबसे बड़ा धर्म एकता और इंसानियत का होता है जहां देश की बात हो वहां हमें अपने धर्म और जाति के बंधनों से मुक्त होकर देश की अखंडता के लिए कार्य करना चाहिए। डॉ० संदीप ने बताया कि हमारा राष्ट्रीय ध्वज भी धार्मिक एकता का प्रतीक है ऊपर का केसरिया रंग हिंदू धर्म, मध्य में सफेद रंग ईसाई धर्म और नीचे का हरा रंग मुस्लिम धर्म एवं चक्र का गहरा नीला रंग सिक्ख धर्म का प्रतीक है। जब हर धर्म के लोग मिलकर देश के विकास में सहयोग करेंगे तभी हमारा देश भारत संपूर्ण विश्व में विश्व गुरु के नाम से जाना जायेगा।

See also  झांसी: एमपी मंत्री विजय शाह के खिलाफ देशद्रोह का मुकदमा दर्ज कराने पहुंचे पूर्व केंद्रीय मंत्री

हाल ही में भारत-पाकिस्तान के बीच हुए तनाव के समय भारतीय मुसलमान ने भी देश हित में अपने वक्तव्य रखें और पाकिस्तान की करना हरकत का पुरजोर विरोध किया। जब किसी पर आपत्ति आती है तो वह मदद करने वाले से उसका जाति धर्म नहीं पूछता आज देश को हमारी जरूरत है तो हमें पीछे नहीं हटना है सभी को साथ मिलकर निरंतर आगे बढ़ते रहना है।

कार्यक्रम को सफल बनाने में इम्तियाज हुसैन उर्स अध्यक्ष, हाजी शकील पहलवान उर्स संयोजक, मुमताज हुसैन कमेटी उपाध्यक्ष, अनीस खान कमेटी सेक्रेटरी, राशिद बरकाती कार्य. अध्यक्ष, अब्दुल आजाद मजार मुख्य संरक्षक, गुलफाम अब्बासी महामंत्री, मो. अंजुम, मो. साकिब उप सेक्रेटरी, मो. एफ़ाज बंटी, रविंद्र यादव, समीर खान मजार प्रबंधक, जावर खान ऑडिटर, तरुण कुमार पार्षद, हामिद मंसूरी रानीपुर वाले खजांची, रहमत अली शाह मजार खादिम, अन्ना भाई, फैजल हुसैन स्टेज प्रबंधक व कमेटी सदस्य के रूप में वसीम अब्बासी, सोनू पेंटर, वाजिद खान, लकी खान, वकील बरकाती, ताजुद्दीन बरकाती, शफीक बरकाती, गोलू रजा, राजा बरकाती, प्रकाश चंद्र अहिरवार, हेमंत बाबा, अमजद जाफरी के साथ बृजेश प्रजापति, नरेंद्र सिंह बुंदेला, आनंद रायकवार, साइमा खान, रिजवान खान आदि उपस्थित रहे।

See also  नोट कर लें ये समय, सिर्फ 84 सेकेंड में होगी प्राण प्रतिष्ठा, अयोध्या से इतने बजे से शुरू होगा लाइव टेलीकास्ट…
Share This Article
Follow:
प्रभारी-दैनिक अग्रभारत समाचार पत्र (आगरा देहात)
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement