प्रोफेशनल मीट में प्रबुद्धजनों ने लिया संकल्प—हर घर स्वदेशी, घर-घर स्वदेशी

Sumit Garg
2 Min Read

सुल्तान आब्दी 

झाँसी, उत्तर प्रदेश।

आत्मनिर्भर भारत स्वाभिमान अभियान के अंतर्गत आज भाजपा कार्यालय में “हर घर स्वदेशी, घर-घर स्वदेशी” के संकल्प के साथ एक विशाल प्रोफेशनल मीट का आयोजन महानगर अध्यक्ष हेमंत परिहार की अध्यक्षता में हुआ। कार्यक्रम में प्रकोष्ठ एवं विभाग के प्रदेश प्रभारी ओमप्रकाश श्रीवास्तव मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित हुए।

कार्यक्रम का आरंभ भारत माता, पं. दीनदयाल उपाध्याय और डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्रों पर माल्यार्पण से हुआ। रजनी गुप्ता द्वारा वंदे मातरम का गायन किया गया तथा उपस्थित जनों को संकल्प पत्र के साथ स्वदेशी अपनाने की शपथ दिलाई गई।

See also  "PET परीक्षार्थियों के लिए आगरा मंडल की विशेष पहल", "यात्रा सुगम बनाने हेतु अतिरिक्त गाड़ियों का संचालन"

मुख्य वक्ता प्रदेश प्रभारी ओमप्रकाश श्रीवास्तव ने कहा कि “हर घर स्वदेशी, घर-घर स्वदेशी हमारा मंत्र, हमारा लक्ष्य और हमारा संकल्प है। यह केवल नारा नहीं, बल्कि आत्मनिर्भर और विकसित भारत की आधारशिला है।” उन्होंने विदेशी वस्तुओं का त्याग कर स्वदेशी अपनाने का आह्वान किया।

महानगर अध्यक्ष हेमंत परिहार ने कहा कि ऐसे आयोजन समाज को स्वदेशी के प्रति प्रेरित कर आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को मजबूत करते हैं।

कार्यक्रम में विशेष रूप से—

एनजीओ प्रकोष्ठ की जिला संयोजक रजनी गुप्ता,

प्रबुद्ध प्रकोष्ठ के जिला संयोजक डॉ. श्रीधर शुक्ला,

व्यापारी प्रकोष्ठ के जिला संयोजक जीतू सोनी,

शिक्षक प्रकोष्ठ के जिला संयोजक प्रद्युम्न दुबे,

See also  UP आगरा:डिवार प्रधानाचार्य के कॉलेज को बनाया परीक्षा केंद्र, प्रशासन पर उठे सवाल

पूर्व जिला अध्यक्ष संजीव श्रंगरिषि,

क्षेत्रीय व्यापार सह-संयोजक मनमोहन गेड़ा,

जिला उपाध्यक्ष अंकुर दीक्षित,

रवि अरगरिया,

एडवोकेट प्रणय श्रीवास्तव,

जिला शासकीय अधिवक्ता, विधि प्रकोष्ठ क्षेत्रीय संयोजक संतोष सिंह चौहान,

महानगर संयोजक समीर तिवारी

सहित सभी प्रकोष्ठों और विभागों के पदाधिकारी मौजूद रहे।

डॉक्टर, प्रोफेसर, वकील, व्यापारी एवं प्रबुद्ध वर्ग की बड़ी संख्या ने उत्साहपूर्वक सहभागिता की और स्वदेशी वस्तुओं के उपयोग का संकल्प लिया।

See also  एटा में दिल दहला देने वाला हत्याकांड: युवक की हत्या कर जला डाला, राख तक नहीं छोड़ी ! पुरानी रंजिश बनी खूनी वारदात की वजह, पुलिस ने तीनों आरोपी किए गिरफ्तार
Share This Article
Follow:
प्रभारी-दैनिक अग्रभारत समाचार पत्र (आगरा देहात)
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement